Latest Gold Rate Today : देश की राजधानी में आज गोल्ड की कीमतों में गिरवट दर्ज की गई है. हालांकि, धनतेरस के शुभ मौके पर देशभर में गोल्ड और सिल्वर के प्राइज ऑल टाइम हाई पर बने हुए थे.
Latest Gold Rate Today : गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर गोल्ड की कीमत में गिरावट आई है. इसके बाद से 2,400 रुपये की गिरावट के साथ 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. इसके बावजूद धनतेरस के मौके पर देशभर में गहनों के दुकानों पर खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड शुक्रवार को 3,200 रुपये की तेजी के साथ 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद से आज सोने की कीमत में भी भारी गिरावट देखी गई और ये 2,400 रुपये घटकर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
चांदी की कीमत में भी आई गिरावट
वहीं, अगर पिछले साल की बात करें तो धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया गया था. इस दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो इस बार बढ़कर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसका मतलब है कि एक साल में इसकी कीमत में 51,000 रुपये की बढ़त हुई है.
यह भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में हुआ बदलाव, शाम की जगह दोपहर में होगा कारोबार; इन बातों का रखें खास ख्याल
वहीं, चांदी की कीमतों में लगातार उछाल के बाद पिछले दो दिनों से गिरावट देखी जा रही है. शनिवार को चांदी का भाव 7,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,70,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. हालांकि, इसके पहले यानी शुक्रवार को चांदी 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कीमतों में गिरावट की क्या है वजह?
लगातार कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण कमजोर वैश्विक संकेत हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशकों ने भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली की.
गोल्ड से ज्यादा बिकी चांदी
भारी-भरकम कीमतों के बाद भी धनतेरस के शुभ मौके पर खरीदारों के बीच गोल्ड से ज्यादा चांदी चमकी. चांदी के सिक्कों की बिक्री में सालाना आधार 35 से 40 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं, ऐसी आशंका जकाई जा रही है कि सोने की बिक्री में मात्रा के लिहाज से करीब 15 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate: खरीदारी से पहले धनतेरस के मौके पर जान लें आपके शहर में क्या हैं गोल्ड की कीमत?
