Maruti Car Price Hike 2024 : नवरात्र के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है.
10 April, 2024
Maruti Car Price Hike 2024 : अगर आप भी मारुति की गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्रैंड विटारा के कुछ मॉडलों के दाम भी बढ़ाए हैं. मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया है कि स्विफ्ट कार की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है. इसके अलावा कंपनी ने ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत में 19,000 रुपये तक का इजाफा किया है.
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अब स्विफ्ट का मूल्य 5.99 लाख रुपये से बढ़कर 8.89 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) तक हो गई है. ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि नई कीमतें 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं.
प्रभावी हुईं कीमतें
बताया जा रहा है कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के चलते मारुति सुजुकी कंपनी ने बुधवार को मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के कुछ वैरिएंट की कीमतों में भारी इजाफा किया है. कीमतों में बढ़ोतरी 10 अप्रैल, 2024 से ही प्रभावी हो गई है.
जनवरी 2024 में भी बढ़ी थी कीमत
यहां पर बता दें कि कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2024 में भी कार की कीमतों में 0.45 प्रतिशत तक का इजाफा किया था. इस पर मारुति सुजुकी की ओर से तर्क दिया गया था कि कंपनी लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
