Home Latest News & Updates UPI Lite Wallet Limit Increase: RBI ने बढ़ाई UPI Lite Wallet Limit, जानें किसको-कितना मिलेगा लाभ ?

UPI Lite Wallet Limit Increase: RBI ने बढ़ाई UPI Lite Wallet Limit, जानें किसको-कितना मिलेगा लाभ ?

by Pooja Attri
0 comment
RBI ने बढ़ाई UPI Lite Wallet Limit, जानिये किसको ओर कितना मिलेगा फायदा ?

UPI Lite Wallet Limit Increase: UPI123Pay के लिए प्रति ट्रांजेक्‍शन की सीमा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 और UPI लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का एलान किया गया है.

09 October, 2024

UPI Lite Wallet Limit Increase: भुगतान के लिए यूपीआई (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ने यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी है. इससे उपभोक्ताओं को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर RBI ने यह फैसला लिया है. RBI के अधिकारियों का मानना है कि लिमिट बढ़ने से लोगों को फायदा होगा. दरअसल, UPI को बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये और हर लेन-देन सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है.

10,000 रुपये होगी लिमिट

बुधवार को अक्टूबर की द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das) ने जानकारी दी कि यूपीआई123पे में हर लेन-देन की सीमा मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी जाएगी.

12 भाषाओं में सुविधा उपलब्ध

गौरतलब है कि यूपीआई123 को मार्च, 2022 में लॉन्च किया गया था. RBI के मुताबिक, इसका मकसद फीचर-फोन यूजरों को यूपीआई का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाना था. यह सुविधा अब 12 भाषाओं में उपलब्ध है.

मिलेगी वेरिफिकेशन की सुविधा

RBI के मुताबिक, एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) और आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) में फंड ट्रांसफर को आखिरी रूप देने से पहले यूपीआई और आईएमपीएस (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) की तरह अकाउंट होल्डर के नाम के वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में यूपीआई और IMPS (Immediate Payment Service) के तहत पैसा भेजने से पहले भेजने वाले को रिसीवर (लाभार्थी) के नाम को वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate EMI: क्या घर-कार लोन की बढ़ेगी EMI ? जानने के लिए पढ़िये RBI का ताजा एलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?