Home राष्ट्रीय Stock Market Today: सेंसेक्स पहली बार 78,000 अंक के स्तर के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

Stock Market Today: सेंसेक्स पहली बार 78,000 अंक के स्तर के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

by Live Times
0 comment
sensex

Stock Market Today: घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. दोपहर के कारोबार में 30 शेयर वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 541.25 अंक चढ़कर 77,882.33 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया.

25 June, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार ने मंगलवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया. बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयर्स में सबसे तेजी देखी गई. मंगलवार दोपहर कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 541.25 अंक चढ़कर 77,882.33 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 130.8 अंक बढ़कर 23,668.65 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से AXIS बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, SBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) और कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे. वहीं, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों को काफी नुकसान हुआ. SBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने कहा कि मार्च तिमाही में भारत का चालू खाता ( Current Account) अतिरिक्त 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद का 0.6 प्रतिशत दर्ज हुआ.

एशियाई बाजारों में देखी गई तेजी

आज एशियाई बाजार में भी तेजी देखी गई. जापान के निक्केई में 0.95% की तेजी रही तो साउथ कोरिया का कोस्पी भी 0.35% चढ़ा. वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.25% की तेजी रही. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार मिला-जुला रहा. S&P 500 16.75 अंक और नैस्डैक में 192.54 अंक की गिरावट रही.

रुपये पर होगा दबाव दूर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के मुख्य निवेश वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार के नजरिए से एक सकारात्मक खबर यह है कि इससे वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में चालू खाता अतिरिक्त हो जाएगा. इससे रुपये पर दबाव दूर हो जाएगा. फेड दर में कटौती पर स्पष्टता आने पर FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) प्रवाह का मार्ग प्रशस्त होगा.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?