Share Market Update: कई दिनों के बाद आज यानी सोमवार को शेयर बाज़ार में रौनक लौटती दिखी. लगभग 5 दिन के बाद सेंसेक्स ने अपनी छलांग से इन्वेस्टर्स को खुश कर दिया.
12 January, 2026
पिछले 5 दिनों से शेयर बाजार में जो मातम छाया हुआ था, वो सोमवार को आखिरकार खत्म हो गया. मार्केट में लगातार गिरावट के बाद इन्वेस्टर्स ने आज राहत की सांस ली. दरअसल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज हरे निशान पर बंद हुए. बाजार में आई इस तेजी के पीछे बैंकिंग, एनर्जी और मेटल सेक्टर में हुई जमकर खरीदारी रही है. सोमवार की सुबह जब शेयर मार्केट खुली, तो नजारा काफी डरा देने वाला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 715 पॉइंट तक लुढ़क गया था. खुलते के साथ ही ये 83,000 के लेवल से भी नीचे चला गया.
खरीदारों ने संभाली बात
जैसे-जैसे दिन चढ़ा, खरीदारों ने शेयर मार्केट का मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया. एंड में बीएसई सेंसेक्स 301.93 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 106.95 अंक चढ़कर 25,790.25 के लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स की 30 बड़ी कंपनियों में से टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों ने इन्वेस्टर्स की चांदी करा दी. दूसरी तरफ, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयर्स में आज अच्छी-खासी बिकवाली हुई.
यह भी पढ़ेंः Dollar के मुकाबले फिर फिसला अपना रुपया, कच्चे तेल की कीमतों और Share Market की सुस्ती ने बढ़ाई चिंता
दोस्ती से खिला बाजार
बाजार में आई इस रिकवरी की एक बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए राजदूत सर्जियो गोर का बयान भी रहा. उन्होंने भारत आते ही साफ कर दिया कि अमेरिका के लिए भारत से जरूरी कोई दूसरा देश नहीं है. उन्होंने ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव हिंट्स दिए. साथ ही क्रिटिकल मिनरल्स और एआई सेक्टर में ‘पैक्स सिलिका’ गठबंधन का हिस्सा बनने का न्योता भी दिया. ट्रंप प्रशासन के इस रुख की वजह से इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ा, जिससे बाजार निचले लेवल से वापस लौट आया.
एक्सपर्ट्स की राय
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी गिरावट के बाद कई अच्छे शेयर्स कम कीमत पर मिल रहे थे. इस मौके को इन्वेस्टर्स ने हाथ से जाने नहीं दिया. साथ ही, तीसरी तिमाही के अच्छे रिजल्ट की उम्मीद ने भी माहौल को खुशनुमा बनाया है. हालांकि, फॉरेन इन्वेस्टर्स की लगातार बिकवाली और दुनिया भर में चल रहे तनाव की वजह से अभी भी शेयर मार्केट का हाल ठीक नहीं है. वैसे, शुक्रवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स ने 3,769 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. वहीं, भारतीय इन्वेस्टर्स ने 5,595 करोड़ रुपये की खरीदारी करके बाजार को थोड़ा सहारा दिया था. कहने का मतलब ये है कि आज यानी सोमवार की क्लोजिंग ने इन्वेस्टर्स के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है. अब सबकी नजरें कल के ट्रेड़िंग सेशन पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः करदाताओं को बड़ी राहत: 1 अप्रैल से लागू होगा नया आयकर कानून, अब TDS रिफंड हुआ और भी आसान
