Share Market Latest News : आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे रंग के साथ हुई है. हालांकि, मार्केट हल्के-फुल्के बढ़त के साथ ही खुले हैं.
Share Market Latest News : पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है. आज भी मार्केट की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. हालांकि, मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुली. कंपनियों के तिमाही नतीजे आने के साथ-साथ शेयरों में भ उछाल देखी जा रही है. सेंसेक्स 114.21 अंक के साथ 80,654.12 पर पहुंच गया, तो वहीं, निफ्टी 14.5 अंक के साथ 24,633.85 पर कारोबार करता दिखा. इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
निवेशकों की नजर
कल यानी शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा. इस बीच सरकार जुलाई के लिए अपने थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़ों को भी जारी करने वाली है. अमेरिका भी जुलाई के लिए अपना उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और अगस्त के लिए बेरोजगारी के दावे को लेकर आंकड़े जारी करने वाला है, जिन पर निवेशकों की नजरें बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: रेपो रेट में नहीं हुई कोई कटौती, लोन की EMI भी नहीं होगी कम; RBI MPC के आ गए नतीजे
ग्लोबल मार्केट की ऐसी स्थिति
अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि फेडरल रिजर्व अगले महीने अपनी मौद्रिक नीति में ढील दे सकता है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.4 फीसदी उछाल गया, s&p 500 में 0.32 प्रतिशत की बढ़त हुई और नैस्डैक कंपोजिट 0.14 परसेंट तक चढ़ा. जबकि नैस्डैक कंपोजिट के दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल के पास हैं.
शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख
वहीं, शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला है. जापान का निक्केई 1.2 परसेंट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03 परसेंट तक फिसल गया है. जबकि चीन के csi 300 ने 0.59 परसेंट तक की बढ़त हासिल की. हांगकांग का हैंग सेंग भी 0.39 परसेंट चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स asx 200 में भी 0.66 फीसदी की बढ़त हुई है.
यह भी पढ़ें: आज बढ़त के साथ हुई बाजार की मॉर्निंग, इन शेयरों में दिखी तेजी; वैश्विक बाजारों में भी दिखी पॉजिटिविटी
