Share Market Latest Update : शेयर बाजार में आज के दिन की शुरुआत उछाल के साथ हुई है. इस दौरान दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में दिखाई दिए.
Share Market Latest Update : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. इस दौरान दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आए. ऐसे में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 85.51 अंक
उछलकर 84,297.39 पर कारोबारी दिन की शुरुआत की. वहीं NSE निफ्टी 50 भी 48.05 अंक की तेजी के साथ 25,843.20 पर हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए ओपन हुआ. इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई.
इन अंकों के साथ इंडेक्स कर रहे कारोबार
हफ्ते के पहले दिन BSE सेंसेक्स85.51 अंक उछलकर 84,297.39 पर कारोबारी दिन की शुरुआत की. वहीं NSE निफ्टी 50 भी 48.05 अंक की तेजी के साथ 25,843.20 पर हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए ओपन हुआ. वहीं, शुरुआती कारोबार में SBI लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त देखी गई. वहीं, इस दौरान कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस और मैक्स हेल्थकेयर में गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में हुआ बदलाव, शाम की जगह दोपहर में होगा कारोबार; इन बातों का रखें खास ख्याल
12 पैसा कमजोर हुआ रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 87.95 पर पहुंच गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है US-चीन के बीच संभावित डील के संभावना के चलते यह दबाव दिखने को मिल रहा है. इसके साथ ही इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 87.87 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 87.95 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे कम रहा.
ग्लोबल मार्केट का रुख
वहीं, S&P 500 फ्यूचर्स टोक्यो 0.7% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा. जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.6 प्रतिशत के बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा. S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.4% ऊपर चढ़कर कारोबाक करता दिखा. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.8% बढ़ा. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.9फीसदी की रफ्तार के साथ कारोबार करता दिखा. यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स में 0.4% की बढ़त देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: फिर गोल्ड और सिल्वर के दामों में दर्ज की गई गिरावट, धनतेरस पर गोल्ड से ज्यादा बिके सिल्वर
