Share Market Latest Update: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोश देखने को मिल रहा है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखें.
Share Market Latest Update: मार्केट में आज की शुरुआत बेहद जोश के साथ हुए है. शुरुआती कारोबार में BSE मिडकैप में 0.5% और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी क्रमशः 0.5% की बढ़त देखने के मिला है. इस दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, सेंसेक्स 271.74 अंकों के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा. वहीं, निफ्टी 78.4 अंकों की उछाल के साथ 25401.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी में भी आई उछाल
इस दौरान दोनों इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. BSE सेंसेक्स 271.74 अंकों की उछाल के साथ 82,877.17 के लेवल पर कारोबार करते दिखें. इसके साथ ही NSE का निफ्टी 78.4 अंकों की बढ़त के साथ 25,401.95 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा.
यह भी पढ़ें: भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश; CEO पिचाई ने किया एलान
वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल रही उनमें एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, ICICI बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों के नाम शामिल हैं. जबकि श्रीराम फाइनेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ONGC, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखी गई.
नतीजों के असर से रौशन हुआ बाजार
बता दें कि आज बाजार में कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजरे बनी हुई हैं जिसका असर मार्केट पर भी दिख रहा है. वहीं, निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में शानदार उछाल आई है. आज दो बड़ी आईटी कंपनियां इन्फोसिस और विप्रो अपने तिमाही नतीजों का एलान करने वाले हैं जिसका असर पूरे IT सेक्टर पर देखने को मिल सकता है. इन कंपनियों के अलावा, आज इटरनल, इंडियन बैंक, नेस्ले इंडिया, LTIMindTree, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, JSW इंफ्रा, मेट्रो ब्रांड्स, वारी एनर्जीज, विक्रम सोलर जैसा कंपनियां भी अपने वित्तीय परिणाम को जारी करेंगी.
कल ऐसा था बाजार का रुख
वहीं, अगर कल यानी बुधवार की बात करें तो हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 575.45 अंक की उछाल के साथ 82,605.43 पर क्लोज हुए. तो वहीं, निफ्टी में 178.05 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,323.55 पर ट्रेड करते हुए बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Market Updates: शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरू किया ट्रेड, हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी के स्टॉक्स
