Share Market Latest Updates: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. वहीं, गांधी जयंती की छुट्टी के बाद से खुले बाजार की शुरुआत फिसलन के साथ हुई है.
Share Market Latest Updates: गांधी जयंती की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में आज कारोबारी दिन की शुरुआत फिसलन के साथ हुई है. इस दौरान बाजार खुलते ही BSE सेंसेक्स 106.64 अंक की गिरावट के साथ 80,876 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इसके साथ ही निफ्टी में भी 11.5 अंक की गिरावट के साथ 24,824 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बीते एक हफ्ते से उथल-पुथल अब भी जारी है. अमेरिकी टैरिफ और नीतियों का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखा जा रहा है.
बाजार ने की खराब शुरुआत
घरेलू शेयर बाजार में अब भी उथल-पुथल जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि आज घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ अपनी शुरुआत की. बाजार खुलते ही एक समय सेंसेक्स 106.64 अंक की गिरावट के साथ 80876.67 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी भी 11.5 अंक की गिरावट के साथ 24,824.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
इस दौरान निफ्टी में जिन शेयरों में बढ़त हुई इसमें टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और सिप्ला प्रमुख गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, मैक्स हेल्थकेयर, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में गिरावट आई है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो ऑटो और FMCG इंडेक्स में 0.55% की गिरावट आई है, जबकि मेटल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5% की बढ़त देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: सेंसेक्स 599 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त; RBI के फैसले के बाद बाजार में रौनक-बैंकिंग स्टॉक्स भी हुए मालामाल
इन शेयरों पर टिकी लोगों की नजरें
इस कड़ी में जिन शेयरों पर निवेशकों की नजर टिकी है उनमें वी-मार्ट रिटेल, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, सम्मान कैपिटल, टीबीओ टेक, टाटा पावर कंपनी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, केआरबीएल, जॉन कॉकरिल इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और आरबीएल बैंक शामिल हैं.
एशियाई बाजारों का ऐसा है मिजाज
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. गिफ्ट NIFTY में 60.50 अंकों की गिरावट आई, वहीं निक्केई इंडेक्स करीब 1.51% की बढ़त के साथ 45,615.00 कारोबार कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स में 0.05% की हल्की बढ़त दिखी जा रही है. ताइवान का बाजार 0.88% चढ़कर 26,612.77 के स्तर पर पहुंच गया है. साथ ही हांगकांग का हैंगसैंग इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,036.00 के स्तर पर नजर आ रहा है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.52% की बढ़त के साथ 3,882.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: दीपावली के पहले ऑल टाइम हाई पर गोल्ड रेट फिर भी है निवेशकों की पहली पसंद
