Share Market : शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. शुक्रवार को घरेलु बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए कारोबार में तेजी दिखाई है.
Share Market : घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई है जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की जान में जान लौट आई है. शुक्रवार को BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.18 अंक चढ़कर 79,259.92 अंक पर पहुंच गया है. वहीं, NSE NIFTY 78.6 अंक बढ़त के साथ 23,992.75 अंक पर रहा. वहीं बैंक NIFTY में 150 अंकों की मजबूती रही और यह 52,000 के ऊपर ट्रेड करता दिखा. शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आई है. खासतौर से ऐसे समय में जब विदेशी निवेशक और घरेलू फंड्स के बीच खरीद-फरोख्त का संतुलन बना हुआ है.
कौन सी कंपनियां रही टॉप पर?
सेंसेक्स में उछाल के चलते 30 कंपनियां शीर्ष पर रही हैं जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. वहीं पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर्स नुकसान में रहे.
विदेशी शेयर्स फिर लुड़के
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट ने मुनाफा कमाया. अमेरिकी बाजार गुरुवार को ‘थैंक्सगिविंग’ की वजह से बंद रहा. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में उछाल
उतार- चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. इस सेगमेंट में निवेशकों की रुचि देखने को मिली. यही वजह है कि इन शेयरों में जबरदस्त तेजी आई.
यह भी पढ़ें: Adani Group की रेटिंग पर US कोर्ट के फैसले का क्या पड़ेगा असर? Moody’s ने किया खुलासा