Share Market Today : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे.
Share Market Today : हफ्ते के 5वें और आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि
शुरुआती कारोबार के दौरान BSE के 30 अंकों वाला सेंसेक्स 170 अंक टूट गया. वहीं, NSE का निफ्टी 50 भी 25,400 के नीचे जाकर ओपन हुआ. हालांकि, दूसरी ओर अडानी समूह के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई है, जिसके बाद बाजार पर दबाव को कम करने में मदद मिली है.
बैंकिंग और IT के शेयरों में गिरावट
घरेलू बाजार में दबाव के बीच बैंकिंग और IT के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं मेटल और FMCG के शेयरों में भी कमजोरी आई है. दूसरी ओर ऑटो और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में हल्की मजबूती दिख रही है. लेकिन कुल मिलाकर बाजार की हालात सही नहीं लग रही है.
यह भी पढ़ें: Market Latest : बढ़त के साथ कारोबार करती दिखी मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल; ये है पूरी अपडेट
इन शेयरों में आई बढ़त
आज जिन शेयरों में तेजी देखी गई है उनमें अडानी पोर्ट्स के स्टॉक्स में 1.60 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 0.66 फीसदी, मारुति सुजुकी के शेयर्स में 0.29 प्रतिशत, लार्सन एंड टर्बो 0.27 प्रतिशत और NTPC के शेयर में 0.15 प्रतिशत ऊपर उछला है.
वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट आई है उनमें टेक महिंद्रा, टीसीएस, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को शामिल हैं. इन शेयरों में 1 से 2 प्रतिशत तक की कमजोरी देखने को मिली है.
कल बाजार की ऐसी थी हालत
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन में शेयर बाजार में उछाल आई है. शुरुआती बाजार में आज टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, TCS, Bajaj फिनसर्व, ट्रेंट के शेयर उछाल के साथ कारोबार करते नजर आए हैं. BSE सेंसेक्स 300.27 अंकों की बढ़त के साथ 82993.98 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं, NSE का निफ्टी भी 78 अंक की मजबूती के साथ 25408.25 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, SBI और SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Share Market: बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा; निफ्टी भी हुई मजबूत
