Share Market Update: सोमवार को तेजी से बाद आज यानी मंगलवार की सुबह शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए कुछ खास नहीं रही. हालांकि, आज डॉलर के मुकाबले हमारा रुपये थोड़ा संभलता दिखा.
30 December, 2025
Share Market Update: साल 2025 के आखिरी दिनों में शेयर बाजार का मिजाज थोड़ा बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार की सुबह इन्वेस्टर्स के लिए कुछ अच्छी नहीं रही. दरअसल, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. फॉरेन इन्वेस्टर्स की लगातार बिकवाली और ग्लोबल मार्केट में छाई सुस्ती ने दलाल स्ट्रीट की एक्साइटमेंट कम कर दी है.
सुबह का हाल
शुरुआती ट्रे़ड में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 209.32 अंक गिरकर 84,486.22 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,878.85 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. मार्केट में छाया लाल निशान खास तौर से फॉरेन इन्वेस्टर्स की तरफ से हो रही बिकवाली की वजह से है. सोमवार को भी इन इन्वेस्टर्स ने लगभग 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
यह भी पढ़ेंः PNB बैंक में पकड़ा गया करोड़ों का खेल, लगा 2434 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; जानें पूरा मामला
किसका फायदा, किसका नुकसान?
सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयर्स में गिरावट देखी गई. वहीं दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर्स ने बाजार को संभालने की कोशिश की. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा. जहां हांगकांग का हैंग सेंग मजबूती दिखा रहा था, वहीं जापान, साउथ कोरिया और चीन के शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिसका असर भारतीय इन्वेस्टर्स के मूड पर पड़ा.
रुपये की मजबूती
शेयर बाजार की गिरावट के बीच एक अच्छी खबर रुपये की तरफ से आई. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 89.95 के लेवल पर पहुंच गया. इस मजबूती के पीछे अच्छे इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) डेटा का हाथ है. नवंबर महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 25 महीने के हाई लेवल 6.7 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से कहीं बेहतर है.
कच्चा तेल और बाकी वजह
ग्लोबल ऑयल मार्केट ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई. ये 61.96 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स थोड़ा कमजोर होकर 98.01 पर आ गया. यानी साल के इस आखिरी हफ्ते में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों पर नजर रखते हुए इंडियन इन्वेस्टर्स फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः किस शहर को कहते हैं भारत का Diamond Capital, यहां तराशे जाते हैं दुनियाभर के हीरे
