Share Market Updates Today: शेयर बाजार में आज की शुरुआत रफ्तार के साथ हुई है. इस दौरान दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में खुले.
Share Market Updates Today: शेयर बाजार में आज की शुरुआत हरियाली के साथ हुई है. इस दौरान BSE सेंसेक्स 126 अंक की तेजी के साथ 81,900 पर तो वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक की रफ्तार के साथ 25,074.30 पर ओपन हुआ. इसके साथ ही सेंसेक्स इंडेक्स में टाटा स्टील, HCL Tech, सनफॉर्मा, MDM, इटरनल टॉप गेनर बने हुए थे. वहीं, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोर्टस, टाइटन लाल निशान पर कारोबार करते दिखें.
कैसा था कल का कारोबारी दिन ?
वहीं, अगर कल यानी बुधवार के दिन मार्केट मंदी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स इंडेक्स 153.09 अंक की गिरावट के साथ 81,773.66 और निफ्टी 50 इंडेक्स 62.15 अंक गिरावट के साथ 25,046.15 पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार में मंदी देखने को मिली थी. बाजार की शुरुआत होते ही दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखें.
इन शेयरों में आई तेजी
इस दौरान जिन शेयरों में तेजी आई है उनमें टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के नाम शामिल हैं. वहीं, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एनटीपीसी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखें.
यह भी पढ़ें: जोरदार तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में भी उछाल; इन शेयरों में तेजी
एशियाई बाजारों में ऐसी रही हालत
वहीं, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ. चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे.
कल इन शेयरों में गिरावट
बुधवार को और भी जिन शेयरों में गिरावट आई है उनमें एटरनल के शेयर 0.40 प्रतिशत, एलएंडटी 0.32 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.23 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.20 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.18 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.18 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.14 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.12 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.11 प्रतिशत, आईटीसी 0.10 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.07 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.07 प्रतिशत और ट्रेंट के शेयर 0.02 प्रतिशत के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: लाल निशान पर खुला बाजार, हुई खराब शुरुआत; जानें किसमें आई गिरावट और किसने मारा बाजी
