Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर मेंहदी को अपनी पर्सनैलिटी का हिस्सा बनाइए. चाहे आप ट्रेडिशनल हों या ट्रेंडी, इन डिज़ाइन्स में हर किसी के लिए कुछ खास है. आप भी देख लें नए पैटर्न.
09 October, 2025
Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ का त्योहार हर साल अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सजने-संवरने का मौका लेकर आता है. सुहागिनों के लिए ये दिन सिर्फ व्रत का नहीं बल्कि प्यार का भी प्रतीक है. वहीं, जब बात सजने की आती है, तो मेंहदी के बिना करवा चौथ अधूरा ही लगता है. 2025 में मेंहदी डिज़ाइन्स की दुनिया में नया ट्रेंड देखने को मिला. ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर सबसे ट्रेंडिंग और यूनिक मेंहदी लगाना चाहती हैं, तो आपके लिए कई नए ऑप्शन लाए हैं. मेहंदी लगवाने से आप भी डिजाइन देख लें.

ट्रेडिशनल मेंहदी डिज़ाइन
पैसली, मोर, फूल और जालियों वाले ट्रेडिशनल मेहंदी डिज़ाइन आज भी सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं. पुराने पैटर्न्स में नई डिटेलिंग और क्रिएटिव डिज़ाइन के साथ ये मेहंदी बहुत खूबसूरत लगती है. ये स्टाइल ट्रेडिशनल साड़ियों और मॉडर्न एथनिक आउटफिट्स दोनों के साथ जंचता है.

फ्लोरल मेहंदी
फूलों के डिजाइन वाली मेंहदी हाथों में एलिगेंस एड करती है. इस साल बड़े फ्लोरल मोटिफ्स और बेलों के डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं. हथेली से लेकर कलाई तक फैले ये डिज़ाइन हर मूड और आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर छम छम की आवाज से गूंजेगा आपका आंगन, 6 सिल्वर पायल डिज़ाइन जो आपके एथनिक लुक में डालेंगे ट्रेडिशनल चार्म

ज्योमेट्रिक मेहंदी
अगर आप मिनिमल और स्टाइलिश डिज़ाइन चाहती हैं, तो ज्योमेट्रिक पैटर्न्स ट्राई करें. ये डिज़ाइन काफी स्लीक और क्लासी लगते हैं. ये खासतौर पर मॉडर्न सूट्स और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ शानदार दिखते हैं.

अरेबिक मेहंदी
अरेबिक डिज़ाइन की खूबसूरती उनके बोल्ड स्ट्रोक्स और खुले स्पेस में छिपी होती है. इस साल करवा चौथ पर आप भी अपनी हथेलियों को अरेबिक मेहंदी से सजा सकती हैं. ये उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिन्हें स्टेटमेंट लुक चाहिए.

मिनिमलिस्ट मेहंदी
हर किसी को भारी-भरकम डिज़ाइन पसंद नहीं आता. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो, इस तरह के फिंगर मेहंदी डिज़ाइन भी ट्राई कर सकती हैं. वैसे भी ये पैटर्न इस साल का सबसे पॉपुलर ट्रेंड है.

फ्यूज़न मेहंदी
2025 में सबसे बड़ा ट्रेंड है फ्यूज़न डिज़ाइन. इसमें ट्रेडिशनल, अरेबिक और ज्योमेट्रिक पैटर्न्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. ये डिज़ाइन हर तरह के लुक को एक नया ट्विस्ट दे सकता है.
यह भी पढ़ेंः इस करवाचौथ लाल-हरा छोड़कर पहने पिंक कलर के कुर्ता-सेट, आपको मिलेगा सटल लेकिन स्टाइलिश लुक
