Today Gold-Silver Rate: लगातार गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कभी यह बिल्कुल हाई पर पहुंच जा रहा है तो कभी इसमें गिरावट का दौर देखा जा रहा है.
Today Gold-Silver Rate: गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनमें गिरावट देखी जा रही है. वहीं, आज यानी 28 अक्टूबर को एक बार फिर सोने के दामों में फिसलन देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 19 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गई है और चांदी के दाम भी कम हुए हैं. वहीं, 27 अक्टूबर को 916 शुद्धता (22 कैरेट गोल्ड) की कीमत 1,10,907 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज गिरावट के साथ 1,09,154 रुपये पहुंच गया है.
वहीं, आज गोल्ड 999 (24 कैरेट, प्रति 10 ग्राम) 1 हजार 913 रुपये सस्ता हुआ है और चांदी 999 (प्रति 1 किलो) 1 हजार 631 रुपये सस्ती हुई है.
जाने सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
सोना प्रति 10 ग्राम
- शुद्धता- 999 (24 कैरेट)
- सोमवार के शाम का रेट- 121077
- मंगलवार के सुबह का रेट- 119164
- इतना सस्ता हुआ गोल्ड- 1,913 सस्ता
यह भी पढ़ें: Market Latest : बहार के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल; लेकिन कमजोर हुआ रुपया
चांदी की कीमत में भी आई गिरावट
- सुबह का रेट- 1,48,030 रुपये प्रति किलो
- शाम का रेट- 1,45,031 रुपये प्रति किलो
यह भी पढ़ें: Share Market Update : जोश के साथ खुला मार्केट, इन स्टॉक्स पर टिकी नजर; रुपया में आई गिरावट
