249
CBI ने 5 लोगों के खिलाफ की चार्जशीट दाखिल
CBI ने मई 2023 में मणिपुर पुलिस कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के मामले में बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इस संबंध में सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि ये मामला 4 मई, 2023 को मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में पांगेई परिसर में भीड़ के हमले और पूर्वोत्तर राज्य में एक जातीय संघर्ष के दौरान शस्त्रागार से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने से जुड़ा हुआ है।
इसके साथ ही मणिपुर सरकार ने हेलीकॉप्टर की मांग की है गृह मंत्रालय से दरअसल सीमावर्ती शहर मोरेह में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टरों की मांग की है।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Latest Crime News in Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
