Uttar Pradesh Police Recruitment: पुलिस में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को योगी सरकार ने नए साल की सौगात दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
Uttar Pradesh Police Recruitment: पुलिस में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को योगी सरकार ने नए साल की सौगात दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2026 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है. कुल 32,679 पदों की भर्ती की जाएगी. 31 दिसंबर 2025 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार एक बार पंजीकरण (ओटीआर) प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में कांस्टेबल सिविल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी/सशस्त्र पुलिस, कांस्टेबल विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन के लिए महिला कांस्टेबल, जेल वार्डर (पुरुष) और अन्य समकक्ष पदों सहित कई पद शामिल हैं.
परीक्षा में आएंगे 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 2026 ऑफलाइन मोड में होगी. परीक्षा में ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनके कुल अंक 300 होंगे. उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं है. भर्ती बोर्ड ने 32,679 कांस्टेबल पद के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता तथा तर्क क्षमता शामिल है. उधर, उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर प्रस्तावित सीधी भर्ती-2026 के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है. इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है.
उम्र सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को राहत
सरकार द्वारा यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के तहत लिया गया है. सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे. भर्ती की घोषणा और आयु सीमा में छूट देकर योगी सरकार ने यह संदेश दिया है कि प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है. वह ठोस फैसले लेने से पीछे नहीं हटती. सरकार का मानना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अवसर देना और रोजगार के अधिक से अधिक विकल्प उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट का यह निर्णय न केवल लाखों युवाओं की उम्मीदों को नया बल देगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि योगी सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है.
ये भी पढ़ेंः 12वीं क्लास के स्टूडेंट ध्यान दें! CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां-कैसे करना है अप्लाई
