Who is Litton Das : बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदू समुदाय पर बढ़ रहे हमले को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच टी-20 फॉर्मेट के लिए एक हिंदू कप्तान बनाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Who is Litton Das : बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारतीयों ने भी विरोध जताया है. यहां तक कि भारत में मौजूदा बांग्लादेश के हाई कमीशन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद आईपीएल की KKR फ्रेंचाइजी से बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद यह विवाद क्रिकेट में भी आ गया है. इसी बीच आगामी टी-20 विश्व कप के लिए हिंदू समुदाय से आने वाले लिटन दास को बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है. साथ ही मई 2025 में ऑफिशियल रूप से उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनाया गया था और वह इस भूमिका को विश्व कप तक लेकर जाएंगे. उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो की जगह ली है.
कौन हैं लिटन दास
अनुभवी विकेटकीपर और बल्लेबाज लिटन दास से उम्मीद की जा रही है कि वह देश के अंदर और बाहर टीम का प्रदर्शन बेहतर करेंगे. लिटन दास का जन्म 1994 में बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में एक हिंदू बंगाली परिवार हुआ था. उन्होंने साल 2015 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू किया था और उसके 8 दिन बाद वनडे में भी पदार्पण कर दिया. उसी साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. शुरुआत में लिटन एक बल्लेबाज के रूप में टीम में रखे गए थे लेकिन साल 2017 में उनको विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंप दिया गया. इसके बाद मुशफिकुर रहीम अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने लगे.
कुछ ऐसी रही उनकी शानदार पारियां
लिटन दास की सबसे यादगार पारी साल 2018 में एशिया कप के फाइनल में देखने को मिली, जब उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. हालांकि, बांग्लादेश इस मुकाबले को हार गया लेकिन लिटन को इसके बाद भी मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया. इसके बाद उन्होंने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 143 गेंदों में 176 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह बांग्लादेश में किसी बल्लेबाज के द्वारा सर्वोच्च स्कोर है.
ऐसा रहा कप्तानी का सफर
लिटन ने अपने करियर की शुरुआत बांग्लादेश से ही की, लेकिन साल 2025 उन्हें किसी एक फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान बना दिया गया. टी-20 कप्तान के तौर पर यह उनके नेतृत्व सबसे बड़ी परीक्षा है, खासकर जब बांग्लादेश युवा क्रिकेट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- IL T20 के फाइनल मैच में भिड़े कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तानी प्लेयर, फिर कुछ हुआ ऐसा; Video Viral
