Communication Engineering: हर साल लाखों बच्चे इंजीनियरिंग करने के लिए बड़ी-बड़ी यूनिवर्सटीज़ में एडमिशन लेते हैं. अगर आप भी 2026 में यही करने की सोच रहे हैं, तो पहले ये आर्टिकल पढ़ लें.
19 December, 2025
Communication Engineering: अगर आप इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सोच समझ कर कोर्स चुनें. वैसे भी बदलते दौर के हिसाब से इंजीनियरिंग में भी ट्रेंड अपडेट्स हो रहे हैं. आप एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको ऐसे कोर्स चुनने चाहिए जिनसे आप लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में कमा सकते हैं. दरअसल, अब कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का ट्रेंड शुरू हो चुका है. अच्छी बात ये है कि इंडिया के साथ-साथ इस कोर्स की डिमांड विदेश में भी हो रही है.
छात्रों के लिए सलाह
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE) या फिर IT, CSE के साथ AI/ML, डेटा साइंस जैसी स्पेशलाइजेशन ब्रांच चुनें. क्योंकि 2026 में B.Tech एडमिशन के लिए कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है. कंपनियां अब सिर्फ CSE नहीं, बल्कि AI, ML, हार्डवेयर, डेटा साइंस और मल्टी-डोमेन स्किल्स वाले इंजीनियर्स चाहती हैं. जिससे कम्युनिकेशन (इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन) के छात्रों को अच्छे पैकेज मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भारतीय वायुसेना में पायलट बनने का है सपना, तो जानें कितनी करनी होगी पढ़ाई और पूरी चयन प्रक्रिया
बढ़ती डिमांड
ये कोर्स आपको मल्टीस्किल्ड बनाता है. CSE को पीछे छोड़ने का मतलब यह नहीं कि CSE की वैल्यू खत्म हो गई है, लेकिन ये कोर्स आपको सिर्फ एक ब्रांच पर निर्भर नहीं रहने देता बल्कि कंप्यूटर साइंस के कॉन्सेप्ट्स, कोडिंग, डेटा साइंस के साथ-साथ मल्टी-डोमेन स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स भी सिखाता है. ताकि आप कंप्यूटर साइंस को टक्कर दे सकें और अच्छी प्लेसमेंट पा सकें.
तकनीकी बदलाव
AI, IoT, 5G, 6G, और मशीन लर्निंग के बढ़ते इस्तेमाल से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच communication की ज़रूरत बढ़ती जा रही है और यह कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का कोर एरिया है. कंपनियां अब ऐसे इंजीनियर्स ढूंढ रही हैं जो CSE के साथ-साथ हार्डवेयर, डेटा और इलेक्ट्रॉनिक्स भी समझते हों, और कम्युनिकेशन वाले छात्र इस गैप को भरते हैं.
प्रैक्टिकल स्किल्स
ये कोर्स Theory से ज्यादा प्रैक्टिकल नॅालेज को बढ़ावा देता है. LeetCode या HackerRank पर प्रॉब्लम सॉल्विंग और प्रोजेक्ट्स पर काम करने में सक्षम बनाता है. इसके साथ ही सॉफ्ट स्किल्स पर भी फोक्सड है. कम्युनिकेशन, टीमवर्क और प्रेजेंटेशन स्किल्स जैसी चीजे इस कोर्स को Confidence Booster बनाती हैं. इन सब कारणों की वजह से कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग को फ्यूचर के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः अब स्कूलों में बच्चों को मिलेगी साफ हवा, दिल्ली सरकार 10,000 क्लासरूमों में लगाएगी एयर प्यूरीफायर
