Share Market Update: शेयर मार्केट में आज यानी शुक्रवार को चार दिन की गिरावट के बाद तेजी दिखी. यानी आज का दिन इन्वेस्टर्स के लिए सुकून भरा रहा.
19 December, 2025
Share Market Update: चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी. इससे इन्वेस्टर्स के चेहरों पर फिर मुस्कान लौट आई. ग्लोबल बाजारों से मिले पॉजिटिव हिंट्स और अमेरिका की महंगाई दर से जुड़ी राहत भरी खबरों ने इंडियन मॉर्केट को मजबूती दी. इसका नतीजा ये रहा कि आज सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में अच्छी तेजी देखने को मिली. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 447.55 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 84,929.36 के लेवल पर बंद हुआ. इतना ही नहीं सेंसेक्स एक टाइम पर 585.69 अंक तक उछलकर 85,067.50 के लेवल को भी छू गया. वहीं, NSE का निफ्टी 150.85 अंकों यानी 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 25,966.40 पर बंद हुआ.
शेयर्स ने बदली चाल
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. इन शेयरों ने बाजार की तेजी को मजबूती दी. हालांकि, बाज़ार में हर तरफ हरियाली नहीं थी. एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा जैसे शेयरों में आज भी दबाव बना रहा और ये गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी टैरिफ की धमकी पर भारतीय चावल उद्योग बेफिक्र, कहा- अमेरिका कोई बड़ा बाजार नहीं
ग्लोबल मार्केट का सपोर्ट
एशियाई बाजारों में भी माहौल पॉजिटिव ही रहा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सभी ग्रीन जोन में बंद हुए. इसके अलावा यूरोप के शेयर बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली. अब मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अमेरिका में नवंबर महीने की कंज्यूमर महंगाई दर उम्मीद से कम रहने की उम्मीद है. इस वजह से फेडरल रिजर्व आगे भी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
राहत की बात
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से इन्वेस्टर्स में राहत का माहौल बना. इसके अलावा भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले सुधार ने भी मार्केट को मज़बूती दी. वहीं, फॉरेन इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने गुरुवार को 595.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 2,700.36 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की. साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.40 फीसदी गिरकर 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई, जो बाजार के लिए राहत की बात मानी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Silver का गोल्डन टाइम, पहली बार चांदी की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; जानें क्यों बनी इन्वेस्टर्स की पहली पसंद?
