Home शिक्षा गरीब बच्चों के सपनों को उड़ान देगी दिल्ली सरकार, 2000 स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री JEE, NEET कोचिंग

गरीब बच्चों के सपनों को उड़ान देगी दिल्ली सरकार, 2000 स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री JEE, NEET कोचिंग

by Live Times
0 comment
JEE NEET Free Coaching

JEE NEET Free Coaching: शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को जानकारी दी कि दिल्ली सरकार 2,200 होनहार सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को JEE, NEET, CLAT, CA और CUET के लिए फ्री कोचिंग दे रही है.

2 December, 2025

JEE NEET Free Coaching: आर्थिक रूप से कमजोर घरों के बच्चें आईआईटी-नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते, क्योंकि इनकी कोचिंग बहुत महंगी होती है. ऐसे बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को जानकारी दी कि दिल्ली सरकार महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत 2,200 होनहार सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को JEE, NEET, CLAT, CA और CUET के लिए फ्री प्रोफेशनल कोचिंग दे रही है.

लड़कियों के लिए रिजर्व हैं सीटें

एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि इस मिशन का मकसद स्टूडेंट्स की उम्मीदों को मजबूत करना, इमोशनल वेल-बीइंग पक्का करना और बच्चों के साथ राजधानी के भविष्य को संवारना है. बजट में अनाउंस की गई इस स्कीम के लिए 21 करोड़ रुपये का बजट एलोकेशन है. इसमें JEE, NEET, CLAT और CA फाउंडेशन में हर कोर्स के लिए फीमेल स्टूडेंट्स के लिए 50 सीटें रिजर्व हैं. वहीं CUET-UG में 1,000 सीटें होंगी, जिसमें 150 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व होंगी.

इन इंस्टीट्यूशन से मिलेगी कोचिंग

बयान में कहा गया है कि कोचिंग इंस्टीट्यूशन के जरिए दी जाएगी, जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट, नारायण एकेडमी, केडी कैंपस और रवींद्र इंस्टीट्यूट शामिल हैं. स्टूडेंट्स को स्कूल के बाद और वीकेंड पर क्लासरूम कोचिंग, लाइव सेशन, स्टडी मटेरियल और टेस्ट की तैयारी में मदद मिलेगी. इसे “दिल्ली की पब्लिक एजुकेशन में एक टर्निंग पॉइंट” बताते हुए, सूद ने कहा कि 30 अक्टूबर को हुए CET-2025 में 62,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए. काउंसलिंग खत्म हो गई है और 26 नवंबर, 2025 से फिजिकल क्लास शुरू हो गई हैं.

‘एजुकेशन सिर्फ मार्क्स नहीं’

इमोशनली सेफ लर्निंग माहौल की अहमियत को दोहराते हुए, मिनिस्टर ने कहा, “एजुकेशन सिर्फ मार्क्स के बारे में नहीं है, यह मेंटल वेलनेस, डिग्निटी और इंसानियत के बारे में है.” उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि सरकार हर बच्चे के लिए सच में बराबर मौके पक्क, करने के लिए AI-इनेबल्ड क्लासरूम और ह्यूमन-सेंटर्ड एजुकेशन सिस्टम डेवलप कर रही है. सूद ने कहा कि विद्या शक्ति मिशन टैलेंट को मजबूत बनाने, मेंटल वेलनेस की रक्षा करने और दिल्ली की एकेडमिक क्षमता को जमीनी स्तर पर अनलॉक करने का एक मूवमेंट है.

यह भी पढ़ें- जिला टॉपर से बने NDA बेस्ट कैडेट, जानें टैक्सी ड्राइवर के बेटे दीपक कांडपाल के जज्बे की कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?