Celebrity Neighbourhoods: हर नेबरहुड अपने शहर की रूह, इतिहास और सपनों को समेटे हुए रहता है. चाहे पहाड़ों की ठंडक हो, समुद्र की हवा, या दिल्ली की विरासत. सेलेब्स ने अपने रहने के लिए इतने खूबसूरती इलाकों को चुना है कि, हर पता खुद में एक कहानी बन चुना है.
02 December, 2025
Celebrity Neighbourhoods: भारत में लग्ज़री की पहचान सिर्फ फिल्मों से नहीं बनती, बल्कि उन इलाकों से भी बनती है, जहां हमारे पसंदीदा स्टार्स रहते हैं. हर शहर का एक ऐसा कोना होता है, जो अपने आप में ग्लैमर, एस्थेटिक्स और हाई-प्रोफ़ाइल लाइफस्टाइल का पता देता है. कहीं पहाड़ियों पर टिकी मॉडर्निस्ट हवेलियां हैं, तो कहीं समुद्र किनारे वाले खूबसूरत बंगले. ऐसे में आज भारत के 8 सबसे एक्सक्लूसिव सेलेब्रिटी नेबरहुड के बारे में जानेंगे, जहां रहना किसी सपने से कम नहीं.

पोएस गार्डन, चेन्नई
ऊंची दीवारें, लंबे ड्राइववे और हवा में घुली रॉयल्टी चेन्नई के दिल में बसे पॉएस गार्डन की पहचान है. यहां के घरों में नियो-क्लासिकल कॉलम से लेकर मॉडर्न डिज़ाइन तक सबकुछ मिलता है. यही वजह है कि यहां सुपरस्टार रजनीकांत का सालों पुराना घर है. हाल ही में नयनतारा भी यहां शिफ्ट हुई हैं, जिससे ये इलाका और भी वीआईपी हो गया है.

जुबली हिल्स, हैदराबाद
हैदराबाद के वेस्ट एंड पर फैला जुबली हिल्स असल में स्टार्स की दुनिया है. चौड़ी सड़कों, हरी-भरी गलियों और पहाड़ी प्लॉट्स का ये कॉम्बो बहुत खास है. यहां के घर बड़े, मॉडर्न और हाई-सेक्योरिटी वाले होते हैं. यही जगह प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु का ठिकाना है.

वर्सोवा, मुंबई
अंधेरी के नोर्थ पर बसा वर्सोवा बहुत खास जगह है. यहां की छोटी गलियां, समंदर की आवाज और मिड-राइज़ बिल्डिंग्स. कोई बड़ी चमक-दमक नहीं, लेकिन वही इस जगह की खूबी है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, कृति सेनन और सुष्मिता सेन जैसे बॉलीवुड स्टार्स यहां रहते हैं क्योंकि ये इलाका उन्हें सुकून देता है.

जुहू, मुंबई
जुहू का नाम आते ही सामने आता है चौड़ा बीच, पाम ट्री और स्टार्स के शानदार बंगले. यहां के घर बड़े होते हैं, लेकिन ऊंचे नहीं. साथ ही समंदर की हवा इनका सबसे बड़ा ऐड-ऑन है. अमिताभ बच्चन के जालसा और प्रतीक्शा इस इलाके के लैंडमार्क हैं. अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और हाल ही में विजय वर्मा ने भी यहां अपना ठिकाना बनाया है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर की शाही शादी में Jennifer Lopez का देसी ग्लैमर, मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी में छाईं JLO

बांद्रा, मुंबई
बांद्रा की गलियां किसी फिल्म की तरह हैं. यहां पोर्तुगीज़ कॉटेज, ग्रैफिटी वाली दीवारें, चर्च और मॉडर्न टावर्स हैं. यहां का आर्किटेक्चर कन्फ्यूजन नहीं, बल्कि एक खूबसूरत कोलाज है. यहां शाहरुख खान का मन्नत समंदर किनारे किसी किले जैसा दिखता है. गैलेक्सी अपार्टमेंट्स सलमान खान के फैंस का फेवरेट स्पॉट है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया घर बांद्रा की खूबसूरती को और बढ़ाता है. यहां रहना मतलब शहर के दिल में रहने के बराबर है.

गोल्फ लिंक, दिल्ली
दिल्ली के सबसे क्लासी इलाकों में से एक है गोल्फ लिंक. यहां का माहौल पॉश, शांत और बहुत प्लान्ड है. सफेद बंगलों के सामने छोटे-छोटे ग्रीन लॉन और अंदर मॉडर्न डिजाइन, यही इसकी पहचान है. यहां रहने वाले लोगों में कई कल्चरल आइकन और बड़े बिज़नेसमैन्स के नाम शामिल हैं. इनमें एक्ट्रेस शालिनी पास्सी का भी नाम है.

नंदी हिल्स, बेंगलुरु
बेंगलुरु के नॉर्थ में बसा नंदी हिल्स वो जगह है जहां लोग शहर की भीड़ से दूर लक्ज़री लाइफ ढ़ूंढ़ते हैं. यहां के घर पहाड़ियों की ढलान पर बने होते हैं, जिनसे सुबह की धुंध और घाटियों का नज़ारा सीधे दिखता है. बड़े ग्लास पैनल, ओपन कोर्टयार्ड और ट्रेडिशनल छतें, यहां के आर्किटेक्चर नेचर से बातचीत करती है. साउथ सुपरस्टार यश का घर भी यहीं है.

पृथ्वीराज रोड, दिल्ली
पृथ्वीराज रोड, राजधानी का सबसे पॉश इलाका है. यहां के बंगलों में बड़े लॉन, बड़े कमरों के साथ-साथ सिक्योरिटी के कड़े इंतज़ाम मिलते हैं. शांत और बहुत क्लासी, यही इस इलाके की पहचान है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला घर इसी सड़क पर है.
यह भी पढ़ेंः 2025 के Richest लोगों में Elon Musk सबसे आगे, देखें Forbes की लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
