Home Education DU UG Admission की पहली लिस्ट हुई जारी, 71,600 सीटों पर होगा एडमिशन; 97 हजार से ज्यादा छात्रों को दिया मौका

DU UG Admission की पहली लिस्ट हुई जारी, 71,600 सीटों पर होगा एडमिशन; 97 हजार से ज्यादा छात्रों को दिया मौका

by Sachin Kumar
0 comment
First list of DU UG Admission released, admission will be done on 71600 seats; Opportunity given to more than 97 thousand students

DU UG Admission 2024-25 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके अनुसार, 71,600 सीटों के लिए 97,387 एप्लीकेशन को एक्सेप्ट किया है. 18 अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएगा.

16 August, 2024

DU UG Admission 2024-25 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) ने अंडर ग्रेजुएशन प्रवेश 2024-25 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में विश्वविद्यालय ने 71,600 सीटों के लिए 97,387 उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए मौका दिया है. डीयू की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 5,68,20,017 कटऑफ और रैंक पर विचार किया गया. इसके अलावा, यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कॉलजों के लिए कई कोर्स में प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट्स ने 1,72,18,18 सब्जेक्ट के प्राप्त किए हैं.

1,339 सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए दी गई सीटें

पहली लिस्ट में 52,838 लड़कियों को सीट आवंटित की गई है, जबकि प्रवेश प्रक्रिया के लिए 44,549 लड़कों सीटों का ऑफर दिया गया है. इनमें 243 अनाथ (Orphan) स्टूडेंट्स को CSAS के माध्यम से सीटें आवंटित की गई है. इसके अलावा 1,339 सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए भी सीटें दी गई हैं. बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्सेज के लिए सबसे ज्यादा सीटें दी गई हैं, जिसमें 10,096 उम्मीदवार शामिल हैं.

खाली सीटों को भरने के लिए DU ने निकाला यह रास्ता

बताते चलें कि पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स के लिए 18 अगस्त, 2024 की शाम 4.59 बजे तक एप्लीकेशन एक्सेप्ट करने का है. वहीं, 21 अगस्त, 2024 शाम 4.59 बजे तक फीस जमा करनी की तारीख रखी गई है. केवल वह स्टूडेंट्स भुगतान कर पाएंगे जो अगले राउंड के लिए अपग्रेड का विकल्प चुनेंगे. दूसरी तरफ, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह रिक्त सीटों को बचाने के लिए इस साल 50 प्रतिशत से अधिक एप्लीकेशन को स्वीकार किया है. इसके अलावा डीयू ने प्रवेश दिए जाने वाले रैंक के आधार पर अपने टाई-ब्रेकर के नियमों में भी संशोधन किया है.

यह भी पढ़ें- Haryana SSC ने ग्रुप 1 और 2 की परीक्षा का किया एलान, कमीशन ने कहा- सभी भर्तियां समय पर करना हमारा लक्ष्य

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00