DUSOL Foreign Language Courses: अगर आपको कोई नई भाषा सीखकर पनी स्किल्स बढ़ानी हैं तो आप डीयूसोल से पार्ट टाइम फॉरेन लैंग्वेज कोर्स कर सकते हैं.
21 November, 2025
DUSOL Foreign Language Courses: दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ लर्निंग (SOL) बच्चों को डिस्टेंस लर्निंग करने का मौका देता है. वे बच्चें जिन्हें नौकरी करते हुए आगे पढ़ना है, वे डीयूसोल में एडमिशन ले सकते हैं. डीयूसोल में आप फॉरन भाषाओं को भी सीख सकते हैं. अगर आपको भी कोई नई भाषा सीखकर आपनी स्किल्स बढ़ानी हैं तो आप डीयूसोल से पार्ट टाइम कोर्स कर सकते हैं और घर बैठे ये भाषाएं सीख सकते हैं. चलिए जानते हैं डीयूसोल आपकों कौन सी भाषाओं में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्ट उपलब्ध करवाता है.
किन भाषाओं को सीख सकते हैं आप
डीयू की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, डीयूसोल आपको फ्रैंच, इटालियन, जर्मन, पोर्तुगीस, रोमन और स्पैनिश भाषा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध करवाता है. दरअसल, डीयूसोल की तरफ से ये कोर्स जर्मेनिक एंड रोमांस विभाग व ईस्ट एशियन स्टडीज विभाग द्वारा प्रमाणित होते हैं. डीयूसोल फॉरेन लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. खास बात यह है कि कोई भी स्टूडेंट इन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है. जैसे, DU समेत दूसरी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट भी इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

एडमिशन के लिए योग्यता
सर्टिफिकेट- जिन कैंडिडेट्स ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (10+2) या इसके बराबर मान्यता प्राप्त कोई एग्जाम कम से कम 45% मार्क्स के साथ पास किया है, वे अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं. एडमिशन नीचे दी गई हर कैटेगरी में डिग्री/सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट के क्रम में दिया जाएगा.
डिप्लोमा- जिन कैंडिडेट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन किसी भाषा में या इसके बराबर मान्यता प्राप्त कोई एग्जाम पास किया है, वे उस भाषा में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करने के एलिजिबल हैं. एडमिशन पूरी तरह से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स एग्जाम के मेरिट के क्रम में दिए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने किसी दूसरे इंस्टिट्यूशन से अपना सर्टिफिकेट लिया है या एडमिशन के साल से एक साल या उससे ज़्यादा पहले लिया है, उन्हें एडमिशन टेस्ट देना होगा.
एडवांस्ड डिप्लोमा- जिन कैंडिडेट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित भाषा में डिप्लोमा एग्जामिनेशन या इसके बराबर मान्यता प्राप्त कोई एग्जाम पास किया है, वे संबंधित भाषा में एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं। जिन कैंडिडेट्स ने किसी दूसरे इंस्टिट्यूशन से भाषा में डिप्लोमा लिया है या एडमिशन के साल से एक साल या उससे ज़्यादा पहले लिया है, उन्हें एडमिशन टेस्ट देना होगा.
यह भी पढ़ें- QR स्कैन करो और बुक हो गया पार्सल! IIT दिल्ली में खुला भारत का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस
