Home Latest News & Updates बंगाल में प्लस-टू तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, आदित्य और प्रीतम ने किया टॉप

बंगाल में प्लस-टू तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, आदित्य और प्रीतम ने किया टॉप

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
West Bengal Higher Secondary Council result

Plus-two level results: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परिषद के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा में कुल 6,45,832 उम्मीदवारों में से 93.72 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए.

Plus-two level results: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परिषद के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा में कुल 6,45,832 उम्मीदवारों में से 93.72 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि किसी भी राज्य बोर्ड द्वारा प्लस टू स्तर पर सेमेस्टर प्रारूप में परीक्षाएं राज्य शिक्षा नीति के साथ देश में पहली बार आयोजित की गई थी. परीक्षा में 93.81 प्रतिशत छात्र और 93.85 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सफल छात्रों को बधाई दी. ममता बनर्जी ने कहा जिनके परिणाम इतने अच्छे नहीं थे कि वे कड़ी मेहनत करें. कुल सफल उम्मीदवारों में से 41.16 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 75 प्रतिशत ने 10.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन लड़कियों सहित कुल 69 छात्रों ने शीर्ष दस स्थान हासिल किए.

फरवरी 2026 में चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं

पुरुलिया रामकृष्ण मिशन के दो उम्मीदवार आदित्य नारायण जन और प्रीतम बल्लव ने 98.97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शीर्ष रैंक साझा की. बल्लव और जन ने कहा कि उनके पास तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी के लिए छह महीने का बहुत कम समय था और उन्होंने अपने शिक्षकों को धन्यवाद दिया. दो शीर्ष रैंकरों में से एक ने कहा कि वह शुद्ध विज्ञान का अध्ययन करना चाहता है. दूसरे छात्र ने कहा कि वह अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का अध्ययन करना पसंद करेगा. परिषद अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाएं 8 से 22 सितंबर तक आयोजित की गईं और परिणाम 39 दिनों में प्रकाशित किए गए. चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी 2026 में होंगी. उन्होंने कहा कि पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया गया और किसी भी उम्मीदवार को कोई कठिनाई नहीं हुई. शिक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

कम नंबर वाले छात्र न हों निराश

अनुचित व्यवहार करने के कारण तीन उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द कर दी गई. यह नई शुरू की गई चार सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित पहली उच्चतर माध्यमिक परीक्षा थी, जो कक्षा 12 के पाठ्यक्रम को दो भागों तीसरे और चौथे सेमेस्टर में विभाजित करती है. देश में पहली बार उच्चतर माध्यमिक परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित की गई थी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं इस बड़े आयोजन को ठीक से आयोजित करने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. जो लोग इस बार अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं कर सके, मैं उनसे कहता हूं कि निराश न हों. चौथे सेमेस्टर में अच्छे परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करें. शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि पास प्रतिशत 93.72 है, जो 2011 से अब तक का उच्चतम है. उन्होंने छात्रों को दिए एक बयान में कहा कि नए युग के साथ तालमेल बनाए रखते हुए मुझे उम्मीद है कि आप जीवन के हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धि की छाप छोड़ेंगे और बंगाल की संस्कृति और विरासत को और आगे ले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः महिला नेतृत्व वाला समाज अधिक मानवीय और कुशल, विकसित भारत के लिए भागीदारी जरूरीः मुर्मू

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?