Home शिक्षा दिल्ली की संजना सेजवाल बनीं RBI एग्जाम की टॉपर, बोलीं- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं

दिल्ली की संजना सेजवाल बनीं RBI एग्जाम की टॉपर, बोलीं- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं

by Live Times
0 comment
दिल्ली की संजना सेजवाल बनीं RBI एग्जाम की टॉपर, बोलीं मैं बहुत ज्यादा खुश हूं

Department of Policy Research Exams : संजना ने कहा कि इस बार मैंने आरबीआई ग्रेड बी डेपर का एग्जाम ओवरआल ऑल इंडिया रैंक वन के साथ क्लीयर किया है. इसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी है क्योंकि मैं इसके लिए बहुत टाइम से अच्छे से प्रीपेयर कर रही थी.

21 April, 2024

Department of Policy Research Exams : दिल्ली की रहने वाली संजना सेजवाल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ग्रेड बी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिसी रिसर्च के एग्जाम (डीईपीआर) में देश में पहली रैंकिंग हासिल की है. संजना कहती हैं कि पढ़ाई के शेड्यूल की वजह से ही उन्हे ये कामयाबी मिली है.

इसके आगे मेरा करियर अच्छा होगा

संजना ने कहा कि इस बार मैंने आरबीआई ग्रेड बी डेपर का एग्जाम ओवरआल ऑल इंडिया रैंक वन के साथ क्लीयर किया है. इसकी मुझे बहुत ज्यादा खुशी है क्योंकि मैं इसके लिए बहुत टाइम से अच्छे से प्रीपेयर कर रही थी, इस एग्जाम के क्वालीफाई होने से मैं बहुत ज्यादा मैं खुश हूं और आई एम लुकिंग फॉरवर्ड कि आगे यहां से चलते हुए मेरा करियर और अच्छा हो जाएगा.

हमें उम्मीद थी एग्जाम पास कर जाएगी : संजना के पिता

देश में टॉप करने के बाद संजना के परिवार, पड़ोसी और रिश्तेदार बहुत खुश हैं. वहीं संजना के पिता देवेंद्र सेजवाल ने कहा कि हमारी बेटी पढ़ाई में अच्छी है और वह 12वीं कक्षा और कॉलेज में फर्स्ट आई थी. हमें उम्मीद थी कि ये एग्जाम पास कर जाएगी. संजना की मां ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, ये शुरू से ही अच्छा पढ़ती है, स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमेशा टॉप करती रही है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?