27 दिसंबर 2023
सीएम योगी ने स्टूडेंट्स-शिक्षकों के बीच कही अहम बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को सिर्फ शैक्षणिक बल्कि पारंपरिक हस्तशिल्प और खेलों में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। यीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों की क्षमता के विकास को लेकर अभी से प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कौशांबी के एक कॉलेज में कार्यक्रम के जदौरान कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि पारंपरिक हस्तशिल्प और खेलों में भी आगे बढ़ाने की जरूरत है।
स्टूडेंट्स से सच्चाई का दामन थामे रखने और धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महानता अचानक हासिल नहीं होती है बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है।
मुख्यमंत्री ने पुस्तकालयों को डिजिटल पुस्तकालयों में परिवर्तित करने के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि सरकार इस प्रयास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
