Home Top News लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70 सालों तक बचाकर रखा, RJD-कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70 सालों तक बचाकर रखा, RJD-कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

by Live Times
0 comment
Amit Shah

Amit Shah in Darbhanga: अमित शाह आज दरभंगा से आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा “क्या आपको लगता है कि अगर बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आता है तो पीएफआई के सदस्य जेल में रहेंगे?”

29 October, 2025

Amit Shah in Darbhanga: बिहार में आज नेताओं की धड़ाधड़ रैलियां हो रही हैं. आज एनडीए और महागठबंधन दोनों बिहार की अलग-अलग सीटों पर रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप को घेर रहे हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में रैली की. अमित शाह आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा “यह एनडीए सरकार ही थी जिसने पीएफआई संगठन पर प्रतिबंध लगाया था. देश भर में छापेमारी की गई और पीएफआई के कार्यकर्ताओं को सलाखों के पीछे डाला गया. क्या आपको लगता है कि अगर बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आता है तो पीएफआई के सदस्य जेल में रहेंगे?”

महागठबंधन को बताया ठगबंधन

शाह ने कहा कि भाजपा ने कई युवाओं को टिकट दिए हैं, लेकिन राजद और कांग्रेस ने नहीं, क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. शाह ने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए आरोप लगाया कि लालू प्रसाद चारा, कोलतार और जमीन के बदले नौकरी घोटाले में शामिल हैं, जबकि कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल है.

यह भी पढ़ें- गुजरात दौरे पर मोदी: पटेल की 150 वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल, जारी करेंगे 150 रुपये का सिक्का

‘माता सीता का मंदिर बना रही एनडीए’

शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देती है, मखाना बोर्ड का गठन करती है और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ़्त बिजली देती है. शाह ने कहा हम दरभंगा में जल्द ही मेट्रो रेल सेवा शुरू करने जा रहे हैं. एक हवाई अड्डा पहले ही बन चुका है और एक एम्स का निर्माण किया जा रहा है. मिथिला की बात करते हुए उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार ने मैथिली को आधिकारिक दर्जा दिया है और संविधान की आठवीं अनूसुची में जोड़ा गया है. पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए इस क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. रामलला 500 साल तक टेंट में रहें. हमने अयोध्या में उनका मंदिर बनावाया और अब हम मिथिला में देवी सीता का एक मंदिर बना रहे हैं. उनके द्वारा देखे गए सभी स्थानों को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा.

लालू एंड कंपनी नहीं चाहती धारा 370 हटाना

अमित शाह ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70-70 सालों तक बचा कर रखा. पीएम मोदी ने इसे हमेशा के लिए समाप्त कर दिया. एक समय था जब आतंकवादी भारत को लहूलुहान करके भाग जाते थे और उन्हें कोई सज़ा नहीं मिलती थी. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारते हैं. मोदी जी ने देश में आतंकवाद को करारा जवाब देने की परंपरा शुरू की.

यह भी पढ़ें- बिहार में गरजे योगी: कहा- अपराधियों को गले लगाने वाली ताकतों से रहें सावधान, विकास है NDA की पहचान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?