Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव ने रैली में कहा कि बिहार के लोग बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि सारण में हर दिन हत्या, डकैती, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं.
Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही सभी राजनीतिक चुनावी अभियान में जुट गए हैं. जहां एक तरफ सत्तारूढ़ NDA अपने अभियानों में जंगलराज की याद दिला रहा है तो वहीं, विपक्ष कह रहा है कि 20 वर्षों में कुछ काम नहीं किया इसलिए जंगलराज पर ही वोट मांगने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और राज्य की NDA सरकार को इसकी जरा भी परवाह नहीं है. सारण में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए विधानसभा चुनावों में I.N.D.I.A. ब्लॉक को वोट देकर सत्ता में लाना जरूरी है.
बेहतर कानून व्यवस्ता के लिए वोट दें : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मढ़ौरा की रैली में कहा कि सारण में हर दिन हत्या, डकैती, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं कर रहे हैं. साथ ही पीड़ितों को भी सांत्वना नहीं देने आते हैं और इससे पता चलता है कि सरकार कितनी असंवेदनशील है. तेजस्वी आगे कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, रोजगार और लोगों की शिकायतों का जल्द ही निवारण करने के लिए आम लोगों को I.N.D.I.A. ब्लॉक को ही वोट करना चाहिए. विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने सत्ता में आने पर राज्य के प्रत्येक परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा भी दोहराया.
बिहार के लोग महंगाई और बेरोजगारी से तंग हो चुके
तेजस्वी यादव ने रैली में कहा कि बिहार के लोग बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ चुके हैं. वे ऐसी सरकार चाहते हैं कि जो ‘पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई’ के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार और सिंचाई सुविधाएं दे सकें. दूसरी तरफ उन्होंने परसा विधानसभा क्षेत्र में एक अन्य रैली में बिहार में शराबबंदी नीति पर अपनी असहमति जताई. उन्होंने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी और उत्पाद शुल्क अधिनियम पूरी तरह विफल रहा है. राज्य में शराब की होम डिलिवरी की व्यवस्था है और लोग आसानी से इसका लाभ उठा रहे हैं. साथ ही अगर हम सत्ता में आए तो ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा देंगे. साथ ही इस अधिनियम के तहत राज्य में ताड़ी की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि NDA जो विकास कार्य 20 साल में नहीं कर सका, उसे सत्ता में आने पर बीजेपी 20 महीनों में पूरा कर देगी. उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए बस 20 महीने चाहिए.
यह भी पढ़ें- ‘मेरे ऊपर लालू की छत्रछाया नहीं’, जननायक मुद्दे पर तेज प्रताप ने राहुल-तेजस्वी पर किया बड़ा वार
