Bollywood Horror Movies: अगर आप भी हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज आपके लिए बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्में ढूंढ़कर लाए हैं. इनकी डरावनी कहानियां और सस्पेंस आपकी रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं.
3 August, 2025
Bollywood Horror Movies: बॉलीवुड में हॉरर फिल्में बाकी जॉनर्स के मुकाबले उतनी पॉपुलर नहीं होतीं. हालांकि, ‘स्त्री’ और मुज्या जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने फैन्स के दिलों में खास जगह बना ली है. वहीं, बात करें प्रोपर हॉरर सस्पेंस की, तो इस जॉनर की कुछ फिल्में ऑडियन्स के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. ऐसे में अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपके लिए 6 बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट लाए हैं. ये हॉरर फिल्में आपको डरावनी और सस्पेंस भरी जर्नी पर ले जाएंगी.

भूत
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘भूत’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर की परफॉर्मेंस ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया. इसमें फरदीन खान, रेखा और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स भी हैं. आप इस फिल्म को घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

राज़
बिपाशा बसु और डीनो मोरिया स्टारर फिल्म ‘राज़’ भी बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक है. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी, जिसने बिपाशा को रातों रात स्टार बना दिया था. फिल्म का सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा इसे एक शानदार हॉरर फिल्मों की लिस्ट में खड़ा कर देता है. ये फिल्म गूगल प्ले पर मौजूद है.

1920
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 1920 को भी विक्रम भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक भूतिया हवेली पर बेस्ड है, जो अपने आपमें कई कहानियां समेटे हुए है. आप इस फिल्म को कभी भी अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Best Friends Forever! ये हैं दोस्ती पर बनी 6 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में, टाइम मिलते ही जरूर देखें अपने बेस्टी के साथ

एक थी डायन
इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म ‘एक थी डायन’ भी एक शानदार हॉरर फिल्म है. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को कनन अय्यर ने डायरेक्ट किया था. सस्पेंस से भरी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.

वास्तु शास्त्र
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘वास्तु शास्त्र’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसी फैमिली की है जो नए घर में शिफ्ट होती है. नए घर में उनके साथ बहुत सी अजीब घटनाएं शुरू हो जाती है. सुष्मिता सेन और आर डी चक्रवर्ती स्टारर इस फिल्म को आप एम एक्स प्लेयर पर कभी भी देख सकते हैं.

तुम्बाड
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्बाड’ लोगों को इतनी पसंद आई कि मेकर्स ने इसे पिछले साल दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया. ये एक फिक्शन स्टोरी है, जिसमें भारतीय लोककथाओं को बड़े ही इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया है. आप इस फिल्म को कभी भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःFriendship Day Special: अपने बेस्ट फ्रेंड को डेडिकेट करें ये 6 दिल छूने वाले गाने, और मज़बूत हो जाएगी दोस्ती
