Home मनोरंजन सलमान खान से जुड़ी एक ऐसी फिल्म जिसका 9 बार बना रीमेक

सलमान खान से जुड़ी एक ऐसी फिल्म जिसका 9 बार बना रीमेक

by Rashmi Rani
0 comment
A film related to Salman Khan

18 Feb 2024

कभी फ्लॉप तो कभी हिट की कहानी

भारतीय सिनेमा में एक पुराना ट्रेंड दोबारा लौट आया है। BOLLYWOOD में अक्सर अलग-अलग भाषाओं में रीमेक बनाया जाता है। उनमें ‘दृश्यम’ और ‘सिंघम’ सहित कई लोकप्रिय दक्षिण भारतीय फिल्मों को बॉलीवुड में रीमेक किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ में शूट की गई ऐसी फिल्म भी हैं जिन्हें एक या दो बार नहीं बल्कि 9 बार शूट किया गया है?

प्रभु देवा की फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर हिंदी फिल्मों के रीमेक कई बार बन चुके हैं जिनमें से ज्यादातर असफल रहे। हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो 2005 में रिलीज हुई एक तेलुगु फिल्म है जिसका नाम ‘नुव्वोस्तानांते नेनोद्दंताना’ है। ये फिल्म प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है। ये फिल्म 1989 में रिलीज़ हुई भाग्यश्री और सलमान खान की मैंने प्यार किया से प्रेरित है।

9 भाषाओं में बनी

‘नुव्वोस्तानांते नेनोद्दंताना’ अपनी बेहतरीन कहानी और दृश्यों के कारण बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इस फिल्म को 9 अलग-अलग भाषाओं में रीमेक करके भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया। इसके रीमेक में तमिल में ‘उनाक्कम एनाक्कम’, कन्नड़ में ‘नीनेलो नानले’, बंगाली में ‘आई लव यू’, मणिपुरी में ‘निंगोल थजाबा’, उड़िया में ‘सुना चढ़ेई मो रूपा चढ़ेई’, पंजाबी में ‘तेरा मेरा की रिश्ता’, बांग्लादेश में ‘निस्साश अमर तुमी’, नेपाली में ‘द फ्लैश बैक: फरकेरा हेरदा और हिंदी में रमैया वस्तावैया शामिल हैं।

हिंदी में फ्लॉप

हिंदी भाषा में ये फिल्म फ्लॉप हुई थी और बाकी सब भाषाओं में हिट। फिल्म ‘नुव्वोस्तानांते नेनोद्दंताना’ का किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा बार रीमेक किया गया। फिल्म की कहानी सिरी और श्रीराम नामक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। जिन्हें अपनी शादी में लड़के की मां के विरोध का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?