Home मनोरंजन Bollywood Update: फौजी बेटियों का फिल्मों में जलवा, 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जो सेना के परिवार से रखती हैं नाता

Bollywood Update: फौजी बेटियों का फिल्मों में जलवा, 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जो सेना के परिवार से रखती हैं नाता

by Jiya Kaushik
0 comment
6 Bollywood Actress from Army Background: इन फौजी बेटियों ने साबित कर दिया है कि अनुशासन, आत्मबल और सेवा-भाव ही सच्ची सफलता की बुनियाद होते हैं. सेना के परिवेश ने न सिर्फ उन्हें सशक्त बनाया....

6 Bollywood Actress from Army Background: इन फौजी बेटियों ने साबित कर दिया है कि अनुशासन, आत्मबल और सेवा-भाव ही सच्ची सफलता की बुनियाद होते हैं. सेना के परिवेश ने न सिर्फ उन्हें सशक्त बनाया, बल्कि उन्हें ऐसी कलाकार बनाया जो सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि सोच और व्यक्तित्व में भी.

6 Bollywood Actress from Army Background: बॉलीवुड में ग्लैमर, टैलेंट और मेहनत का मेल तो हम सभी देखते हैं, लेकिन कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिनकी परवरिश अनुशासन, देशभक्ति और सख्ती के माहौल में हुई है- भारतीय सेना के परिवारों में. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली ये एक्ट्रेसेज न सिर्फ अपनी अदाकारी में बेहतरीन हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास, शारीरिक फिटनेस और विचारशीलता भी उनके सैन्य परिवेश की देन है. आज हम ऐसी 6 अदाकाराओं की बात कर रहे हैं जिन्होंने आर्मी बैकग्राउंड से निकलकर बॉलीवुड में अपने टैलेंट से झंडे गाड़ दिए हैं.

अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma daughter of Colonel Ajay Kumar Sharma

अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या में हुआ था और उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में अधिकारी रहे हैं. अनुष्का का बचपन आर्मी कैंट में बीता, जहां उन्होंने अनुशासन, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की सीख पाई. यही मजबूत बुनियाद उन्हें एक बेहतरीन कलाकार और प्रोड्यूसर बनने में मदद करती है. उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘एनएच10’ जैसी फिल्मों से साबित किया है कि वो सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि बेहद प्रतिभाशाली भी हैं.

रकुल प्रीत सिंह

Rakul Preet Singh daughter of Kulwinder Singh, was an officer in the Indian Army

रकुल प्रीत सिंह के पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं और उन्होंने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि उनके जीवन में फिटनेस, अनुशासन और समय की कीमत उन्हें आर्मी बैकग्राउंड से मिली. यही कारण है कि रकुल हमेशा एक्टिव, एनर्जेटिक और जिम्मेदार दिखती हैं. तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में पहचान बना चुकी रकुल आज फिटनेस और वर्क एथिक की मिसाल मानी जाती हैं.

निमरत कौर

Nimrat Kaur Daughter of Major Bhupender Singh was an Indian Army officer.

निमरत कौर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे और जो आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. इस सदमे के बावजूद निमरत ने खुद को मजबूत बनाए रखा. उन्होंने ‘द लंचबॉक्स’ जैसी संवेदनशील फिल्मों में काम कर ये दिखा दिया कि उनकी परवरिश में गहराई और गंभीरता कितनी गहराई से मौजूद है. आर्मी बैकग्राउंड ने उन्हें आत्मबल और इमोशनल समझ दी है.

Read More: WAR 2 RELEASE: रिलीज से पहले ही करोड़ों में खेल रही War 2, क्या छुपा है इसके पीछे कोई बड़ा दांव?

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra daughter of Ashok Chopra was a doctor in the Indian Army

हॉलीवुड क्वीन प्रियंका चोपड़ा का बचपन अलग-अलग आर्मी बेस में बीता, क्योंकि उनके माता-पिता दोनों ही आर्मी डॉक्टर्स थे. बार-बार शहर बदलने के कारण प्रियंका में हर माहौल के साथ ढलने की ताकत आई. यही वजह है कि वह आज ग्लोबल स्टार हैं. आर्मी बैकग्राउंड ने उन्हें न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि उन्हें अपने देश की जड़ों से जोड़ कर भी रखा.

सई ताम्हणकर

Sai Tamhankar is a daughter of Nandkumar Tamhankar, was in the Merchant Navy.

सई ताम्हणकर को उनके दमदार अभिनय के लिए मराठी और हिंदी सिनेमा में जाना जाता है. कम ही लोग जानते हैं कि वह भी आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. यही कारण है कि उनका आत्मविश्वास और परफॉर्मेंस में खूबसूरती नजर आती है. ‘मिमी’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका ने साबित किया कि सादगी और ताकत दोनों उनके अभिनय में मौजूद हैं.

गुल पनाग

पूर्व मिस इंडिया रह चुकी गुल पनाग भारतीय सेना में अधिकारी रहे पिता की बेटी हैं. उनका बचपन भी आर्मी स्कूलों और कैंटोनमेंट एरियाज में बीता. यही कारण है कि गुल सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलती हैं और अपनी सोच को खुलकर जाहिर करती हैं. फिल्मों के साथ-साथ वो पॉलिटिक्स और फिटनेस की दुनिया में भी एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें:  गर्मी में जींस पहनने में होती है दिक्कत? जानें Bollywood Divas से इंस्पायर्ड ये 5 कंफर्टेबल समर डेनिम ऑप्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?