Asif Khan Heart Attack: ज़िंदगी की असलियत से रूबरू कराती आसिफ खान की यह घटना हमें याद दिलाती है कि सेहत से बड़ा कुछ नहीं.
Asif Khan Heart Attack: वेब सीरीज पंचायत, पाताल लोक और मिर्जापुर जैसी चर्चित शोज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर आसिफ खान को हाल ही में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आया. इस खबर ने उनके फैन्स को चौंका दिया, लेकिन राहत की बात ये है कि अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं.
अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
एक्टर से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, “उन्हें हार्ट अटैक आया था और फिलहाल वो अस्पताल में हैं.” इस खबर की पुष्टि खुद आसिफ खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए की. उन्होंने लिखा, “बीते कुछ घंटों में मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं रही और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. लेकिन अब मैं रिकवरी की राह पर हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद. आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं जल्द ही लौटूंगा. तब तक आप सभी का धन्यवाद, जो मुझे अपनी दुआओं में रखे हुए हैं.”
पहले किया था भावुक पोस्ट

इस घटना से कुछ घंटे पहले आसिफ ने एक और पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा, “पिछले 36 घंटे से कुछ समझ आ रहा है जिंदगी वाकई बहुत छोटी है. एक दिन को भी हल्के में न लें. सब कुछ एक पल में बदल सकता है. जो भी है, जितना भी है, उसके लिए आभारी रहें.”
जानिए कौन हैं आसिफ खान?
आसिफ खान ने ओटीटी की दुनिया में खास पहचान बनाई है.
- पंचायत” में उन्होंने गणेश का किरदार निभाया, जो तीनों सीजन में नजर आया.
- “पाताल लोक” के पहले सीजन में कबीर एम की भूमिका में दिखे, जो एक हाई-प्रोफाइल जर्नलिस्ट की हत्या की साजिश में आरोपी था.
- “मिर्जापुर” में वह बाबर के रोल में नजर आए, जो गुड्डू भैया (अली फजल) का साथी था.
फिल्मों में भी आसिफ ने कई यादगार सपोर्टिंग रोल किए हैं जैसे “टॉयलेट: एक प्रेम कथा”, “पगलेट”, “द ग्रेट इंडियन फैमिली” और हाल ही में “भूतनी”.
फैंस कर रहे हैं दुआ
आसिफ खान के फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर “#GetWellSoonAasif” ट्रेंड करने लगा है.

ज़िंदगी की असलियत से रूबरू कराती आसिफ खान की यह घटना हमें याद दिलाती है कि सेहत से बड़ा कुछ नहीं. उनके जल्द ठीक होने की हम भी कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो फिर से पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ वापस लौटें.
यह भी पढ़ें: To Do List: डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना अब होगा हकीकत; प्लानिंग की ये चेकलिस्ट बनाए आपकी फेयरीटेल शादी को परफेक्ट
