Baaghi 4 OTT Release: अगर आप टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के जबरदस्त एक्शन के दीवाने हैं, तो खुश हो जाइए. दरअसल, उनकी नई फिल्म बागी 4 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की तैयारी में है.
09 September, 2025
Baaghi 4 OTT Release: बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक स्टार टाइगर श्रॉफ जब भी स्क्रीन पर आते हैं, उनका एक्शन और स्टाइल फैंस के दिल में तूफान मचा देता है. ‘वॉर 2’ में उनकी गैर-मौजूदगी से यशराज स्पाई यूनिवर्स के फैन्स थोड़े निराश जरूर हुए थे, लेकिन टाइगर ने इस कमी को पूरा कर दिया ‘बागी 4’ के साथ. 5 सितंबर, 2025 को थिएटर में रिलीज़ हुई इस एक्शन फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. अब लोग इस फिल्म की OTT रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए गुड न्यूज आ रही है.

कहां देख सकते हैं ‘बागी 4’?
टाइगर श्रॉफ की फिल्म के पोस्टर्स में साफ कर दिया गया है कि ‘बागी 4’ का डिजिटल पार्टनर अमेज़न प्राइम वीडियो है. हालांकि मेकर्स ने अभी ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि ये फिल्म थिएटर रिलीज़ के 6 से 8 हफ्तों के अंदर यानी नवंबर की शुरुआत तक OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. तब तक ऑडियन्स ‘बागी’ को ZEE5 पर और ‘बागी 2, 3’ को जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःसन्यासी से राजनीति के सुपरस्टार का सफर! आ गया योगी आदित्यनाथ की बायोपिक Ajey का ट्रेलर
कहानी में है ट्विस्ट और टर्न्स
फिल्म की कहानी नेवी ऑफिसर रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक हादसे के बाद इमोशनली टूट जाता है. कहा जा सकता है कि इस बार बागी की कहानी और भी डीप और इमोशनल है. फिल्म में टाइगर यानी रोनी, एक जानलेवा क्रैश से बच तो जाता है लेकिन इसके बाद उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. उसे अपनी मरी हुई गर्लफ्रेंड अलीशा (हरनाज़ कौर संधू) की हैलुसिनेशन सताने लगती है. रोनी इन विज़न्स को सच मान बैठता है और गिल्ट के जाल में फंसता जाता है. तभी उसकी लाइफ एक खतरनाक मोड़ लेती है. पूरी कहानी जानने के लिए आपको बागी 4 देखनी होगी. फिल्हाल तो आप इस एक्शन ब्लॉकबस्टर को थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं, क्योंकि ओटीटी रिलीज के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज़ होते ही सिनेमाघरों में हलचल मचा दी है. धमाकेदार एक्शन और पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस से भरी इस फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों में 37.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी ‘बागी 4’ की राह आसान नहीं है. इसकी टक्कर हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ से है. पैट्रिक विल्सन और वीरा फार्मिगा स्टारर इस फिल्म ने भारत में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बावजूद इसके लोग ‘बागी 4’ में टाइगर का एक्शन और संजय दत्त का खलनायक अवतार काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू की मौजूदगी ने फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है.
