Home Entertainment सलमान ने जारी किया फिल्म Battle of Galwan का पोस्टर, फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल; इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सलमान ने जारी किया फिल्म Battle of Galwan का पोस्टर, फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल; इस दिन रिलीज होगी फिल्म

by Live Times
0 comment
Battle of Galwan First Look Out

Battle of Galwan First Look Out: भाईजान सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. इसे लेकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं.

Battle of Galwan First Look Out: एक्टर सलमान खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह यहीं अंदाब अपनी फिल्मों भी दिखाते हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. इस फिल्म की कहानी साल 2020 में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प पर आधारित होगी. पोस्टर को देखकर फैन्स बहुत खुश हो गए हैं. इस पोस्टर में सलमान बेहद धांसू लग रहे है. आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथों में हथियार. वह इस मूवी में आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखने वाले हैं.

पोस्टर जारी कर दिखाई फिल्म की झलक

यहां पर बता दें कि ये फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में हुई भारत और चीन के बीच खूनी झड़प को दिखाएगा. खास बात ये है कि पोस्टर में साफ लिखा है कि समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए.
पोस्टर के देखकर लग रहा है कि सलमान खान खतरनाक रोल में दिखने वाले हैं.

कौन-कौन है कास्ट?

गौरतलब है कि इस फिल्म को खुद सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी हिमेश रेशमिया के पास है. वहीं, सलमान के अलावा अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह भी दिखने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: OTT Release : घर बैठे लें इन फिल्म और सीरीज का मजा, आज हो रहे हैं OTT पर रिलीज; बन…

कब रिलीज होगी फिल्म ?

ये फिल्म अगले साल यानी कि साल 2026 में रिलीज होगी. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई तारीख सामने नहीं आई है. इस लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लकिन पोस्टर के सामने आते ही फैन्स फूले नहीं समां रहे हैं. यूजर्स तारीफों के पुल बांधते थक नहीं रहे हैं.

गलवान में क्या हुआ था?

बतां दें कि साल 2020 में 15-16 जून की रात को गलवान वैली में इंडिया और चीन की सेना के बीच झड़प हो गई थी. इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से चीन ने अपने बयान में कहा था कि चीन की ओर से मारे गए सैनिकों की संख्या 4 है. ये घटना तब हुई जब इंडिन आर्मी की ओर से एक पुल का निर्माण करते समय चीन ने इसका विरोध किया था.

यह भी पढ़ें: Parag Note After Shefali Demise : ‘मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा’, शेफाली के लिए पराग का इमोशनल नोट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00