Parag Tyagi Note After Shefali Demise : एक्ट्रेस शेफाली जरीवाली के निधन से इनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है. निधन के 6 दिन के बाद उनके पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट साझा किया है.
Parag Tyagi Note After Shefali Demise : कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाली अब इस दुनिया में नहीं हैं. इसे लेकर उनका परिवार और इंडस्ट्री सन्न है. निधन के 6 दिन बाद उनके पति पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने गम को बयां करने के साथ ही शेफाली के बारे में कुछ अनसुनी बातें लिखीं हैं. अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने शेफाली की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
शेफाली के लिए इमोशनल पोस्ट
अपने इस पोस्ट में पति पराग त्यागी ने लिखा कि शेफाली, मेरी परी – हमेशा अमर रहने वाली कांटा लगा गर्ल. वह दिखने में जितनी खूबसूरत थी उससे कई ज्यादा थी. वह एक धीमी आग थी, तेज, केंद्रित और उग्र रूप से प्रेरित. वह एक ऐसी महिला थी जो एक मकसद के साथ जीती थी. अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को एक साथ लेकर चलती थी. लेकिन अपनी सभी उपाधियों से परे, शेफाली अपने सबसे निस्वार्थ रूप में प्रेम थी. वह सबकी मां थी और हमेशा दूसरों को पहले रखती थी.
यह भी पढ़ें: Blockbuster Film Of 2015 To Watch : साल 2015 की इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर किया राज, बजट…
इमोशनल हुए पराग
इसी पोस्ट के जरिए पराग ने शेफाली के बारे में बहुत कुछ बताया है. उन्होंने लिखा कि वह एक उदार बेटी. एक समर्पित और प्यारी पत्नी और सबकी मां थी. एकवह एक अच्छी बहन और मासी थी. एक बेहद वफादार दोस्त थी जो उनके साथ हमेशा खड़ी रहती थी. उन्होंने आगे लिखा कि शेफाली के मौत को लेकर जो अटकले चल रही हैं, उसे लेकर मैं परेशान हूं. उन्होंने कहा कि शेफाली को उसकी अच्छी बातों के लिए याद किया जाना चाहिए. उसने लोगों को अच्छा महसूस कराया. उस जैसी साफ आत्मा को कभी नहीं भुलाया जाएगा. मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा.
कैसे हुए शेफाली की मौत?
बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हुई थी. इसे लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया गया कि निधन से पहले पूरे दिन खाली पेट थीं. उनके घर पर पूजा थी और उन्होंने व्रत रखा था. इसी दौरान एक्ट्रेस ने एंटी एजिंग दवाओं का भी सेवन किया था. इसके बाद से वह असहज महसूस करने लगी थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: कौन से धर्म से जुड़ी हुई थीं Shefali Jariwala? क्या होता है जरीवाला का मतलब; कौन से रीत-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार