Home मनोरंजन विदेश जाने की जल्दी, लेकिन शर्तें भारी! करोड़ों रुपये देकर वापस मिलेगा Shilpa Shetty और राज को पासपोर्ट

विदेश जाने की जल्दी, लेकिन शर्तें भारी! करोड़ों रुपये देकर वापस मिलेगा Shilpa Shetty और राज को पासपोर्ट

by Preeti Pal
0 comment
विदेश जाने की जल्दी, लेकिन शर्तें भारी! करोड़ों रुपये देकर वापस मिलेगा Shilpa Shetty और राज को पासपोर्ट

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज क्रुंदा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खास नसीहत दी है. आप भी जानें में केस को लेकर क्या आया नया अपडेट.

08 October, 2025

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर दोनों को विदेश जाना है, तो पहले 60 करोड़ रुपये जमा करने होंगे. आपको बता दें कि ये वही रकम है, जो उन पर धोखाधड़ी के एक मामले में बताई गई है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 14 अगस्त, 2025 को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता दीपक कोठारी एक बिजनेसमैन हैं उन्होंने आरोप लगाया था कि साल 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और उनके पति ने उन्हें अपनी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड (Best Deal TV Pvt Ltd) में इन्वेस्ट करने के लिए इंस्पायर किया.

60 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

दीपक कोठारी ने लगभग 60 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया. लेकिन उनका आरोप है कि ये पैसा कंपनी के काम में न लगाकर शिल्पा और राज ने अपने पर्सनल खर्चों के लिए इस्तेमाल किया. इसी वजह से दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया था.

कोर्ट में कपल की दलील

पिछले महीने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने हाई कोर्ट में एक पिटीशन फाइल कर लुकआउट सर्कुलर (LOC) हटाने की मांग की थी. ताकि वो प्रोफेशनल और पर्सनल जर्नी के लिए विदेश जा सकें.उनके वकील ने अदालत में बताया कि सिर्फ फुकेत (Phuket) जाना पर्सनल था, जबकि बाकी सभी यात्राएं बिजनेस से जुड़ी हुई थीं. इसके अलावा वकील ने ये भी क्लियर किया कि कपल पूरी तरह से इन्वेस्टिगेशन में सपोर्ट कर रहा है. दोनों पहले ही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की पूछताछ में हिस्सा ले चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः 35 की उम्र में पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का निधन, 12 दिन तक मौत से लड़ी जंग

कोर्ट की सख्ती

चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंकड़ की बेंच ने कहा कि जब आरोपी पर इतने गंभीर फाइनेंशियल आरोप हों, तब हम पर्सनल जर्नी की परमिशन नहीं दे सकते. पहले पूरी रकम जमा करें, फिर हम पिटिशन पर विचार करेंगे. कोर्ट ने ये भी क्लियर किया कि जांच में सपोर्ट करने की वजह से ही दोनों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. अदालत ने दोनों से कहा कि वो प्रोफेशनल इवेंट्स के इनविटेशन या ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स भी दिखाएं.

अब आगे क्या

कोर्ट ने मामला 14 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. कहा कि अगर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये जमा करते देते हैं, तभी उनकी याचिका पर सोचा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा ने पुलिस को बताया कि वो कंपनी के ऑपरेशन में पूरी तरह से शामिल नहीं थीं. बिजनेस से जुड़े सारे डिसिजन राज कुंद्रा ही लेते थे.फिलहाल, दोनों की विदेश यात्रा पर रोक बनी हुई है. अब उनकी निगाहें 14 अक्टूबर की सुनवाई पर टिकी हैं.

यह भी पढ़ेंः Aryan Khan केस के बीच Sameer Wankhede ने लिया बड़ा एक्शन, ठोक दिया मानहानि का मुकदमा, जानें पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?