Rajvir Jawanda Death: सिर्फ 35 साल की उम्र में राजवीर जवांदा का जाना पंजाबी म्यूजीक वर्ल्ड के लिए बड़ा झटका है. 12 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने हार माल ली.
08 October, 2025
Rajvir Jawanda Death: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आई है. दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवांदा का बुधवार सुबह मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में निधन हो गया है. 35 साल के राजवीर पिछले 12 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे. अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि 8 अक्तूबर की सुबह 10:55 बजे राजवीर जवांदा ने अंतिम सांस ली.
कई दिनों से अस्पताल में भर्ती
पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवांदा का 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास बहुत खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में सिंगर को गंभीर स्पाइनल और ब्रेन इंजरी हुई थी. फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रशासन ने एक बयान में कहा कि राजवीर जवांदा को बहुत गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लगातार निगरानी और इलाज के बावजूद, बुधवार सुबह मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनकी मृत्यु हो गई.

कैसे हुआ हादसा
27 सितंबर की शाम राजवीर जवांदा अपनी बाइक से सफर कर रहे थे. तब अचानक सड़क पर आवारा जानवर आने से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आईं. हादसे के बाद उन्हें तुरंत मोहाली लाया गया, जहां वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए थे.राजवीर जवांदा के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्रिटीज़ उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी रविवार को अस्पताल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली और परिवार को सांत्वना दी थी.
यह भी पढ़ेंः Kalyani Priyadarshan की lokah बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर! अब OTT पर देखिए ये मलयालम सुपरहीरो फिल्म
म्यूजिक में चमका करियर
लुधियाना की जगराओं तहसील के पोना गांव से ताल्लुक रखने वाले राजवीर जवांदा ने साल 2014 में अपने पहले सिंगल ‘मुंडा लाइक मी’ से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘सरनेम’, ‘कमला’, ‘मेਰਾ दिल’, ‘सरदारी’, ‘खुश रहां कर’, ‘लैंडलॉर्ड’ और ‘कंगनी’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए और यंग जेनेरेशन के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. म्यूजिक के साथ-साथ राजवीर ने एक्टिंग में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने ‘सुबेदार जोगिंदर सिंह’ (2018), ‘जिंद जान’ (2019) और ‘मिंडो तहसीलदारनी’ (2019) जैसी फिल्मों में बढ़िया एक्टिंग की.

पुलिस ऑफिसर बनने का सपना
कम ही लोग जानते हैं कि राजवीर जवांदा पहले पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे. हालांकि, म्यूजिक के लिए उनके जुनून ने उन्हें एक अलग रास्ते पर ला खड़ा किया और वहीं उन्हें शोहरत भी मिली. खैर, सिर्फ 35 साल की उम्र में राजवीर जवांदा का जाना पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा लॉस है. उनकी सुरीली आवाज हमेशा फैंस के दिलों में गूंजती रहेगी.
