Home मनोरंजन 8 साल की उम्र में प्यार कर बैठे थे Diljit Dosanjh, सिंगर के बर्थडे पर जानें उनकी 10 अनसुनी बातें

8 साल की उम्र में प्यार कर बैठे थे Diljit Dosanjh, सिंगर के बर्थडे पर जानें उनकी 10 अनसुनी बातें

by Neha Singh
0 comment
Diljit Dosanjh Birthday

Diljit Dosanjh Birthday: आज दिलजीत दोसांझ के बर्थडे पर हम आपको दिलजीत की लाइफ की 10 अनसुनी बातों के बारे बताएंगे.

6 January, 2026

Diljit Dosanjh Birthday: लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ आज 42 साल के हो गए हैं. दिलजीत का जन्म 6 जनवरी, 1984 को पंजाब के जलंधर में हुआ था. दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी म्यूज़िक को दुनियाभर में पहचान दिलाई है. आज पूरी दुनिया से फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने आम आदमी से ग्लोबल स्टार बनने तक का सफर तय किया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिलजीत की लाइफ की 10 अनसुनी बातों के बारे बताएंगे.

8 साल की उम्र में हुआ था प्यार

एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने खुद बताया था कि जब वह 8-9 साल के थे, तब स्कूल में उन्हें एक लड़की पसंद थी. उन्होंने कहा ‘एक बार मेरे सीनियर्स ने मुझसे पूछा था कि मुझे कौन सी लड़की पसंद है. मैंने इशारा किया-वो वाली. तो उन्होंने कहा कि जाकर उसे प्रपोज कर दो. उससे अपने दिल की बात कह दोगे तो तुम्हारी शादी उसी से हो जाएगी. मैंने उनकी बात मान ली और जाकर लड़की से पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी. उसने जाकर टीचर से मेरी शिकायत कर दी. टीचर ने मुझे डांटा और मेरे मम्मी-पापा से सारी बात कह दी, उस दिन मुझे लगा कि दुनिया का अंत हो गया.

फ्रिज से केले निकालकर छोड़ा घर

इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने घर छोड़ने की प्लानिंग कर ली थी, जो फेल हो गई. उन्होंने कहा, “मैं घर गया, फ्रिज खोला, दो केले और कुछ दूसरे फल निकाले, अपनी साइकिल पकड़ी और निकल गया.” दिलजीत दोसांझ ने बताया कि वह अपने घर से सिर्फ़ पांच मिनट ही दूर गए थे कि एक गांव वाले ने उन पर चिल्लाकर कहा, “कहां जा रहा है? घर वापस जा!” तो उस आदमी ने मुझे घर वापस भेज दिया. अगले दिन मैंने पेट दर्द का बहाना बनाया और स्कूल नहीं गया. बाद में टीचरों ने भी मुझे माफ कर दिया.

10वीं तक पढ़े हैं दिलजीत

आज करोड़ों में खेलने वाले दिलजीत का बचपन आर्थिक परेशानियों में बीता है. उन्होने बताया था कि स्कूल के समय में वे आसपास के गुरुद्वारों में भजन कीर्तन गाते थे. यहीं से उन्हें गाने का शौक लगा. अपने गाने के चक्कर में ज्यादा पढ़ाई भी नही कर पाए थे. उन्होंने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की है.

ऐसा बदला नाम

दिलजीत का नाम पहले दलजीत सिंह था. जब दिलजीत थोड़ा मशहूर हुए, तो उन्होंने एक जान-पहचान वाले ने सलाह दी कि उन्हें अपना नाम दलजीत सिंह से दिलजीत दोसांझ कर लेना चाहिए. दिलजीत ने बहुत बाद में अपने नाम के साथ दोसांझ शब्द जोड़ा, जो उनके गांव का नाम है और इस तरह उनका पूरा नाम दिलजीत दोसांझ हो गया.

निक्कर और बनियान में किया पहला स्टेज शो

बहुत कम लोगों को पता है कि दिलजीत ने अपना पहला स्टेज शो निक्कर और बनियान में दिया था. जब वह छोटे थे तो सिंगर मास्टर सलीम उनके गांव में परफॉर्म करने आए थे, लेकिन मास्टर सलीम के परफॉर्मेंस से पहले लोगों ने उन्हें स्टेज पर चढ़ा दिया. उस समय दिलजीत ने सिर्फ निक्कर और बनियान पहनी हुई थी. इस बात का खुलासा खुद दिलजीत ने करण जौहर के टॉक शो में किया था.

काइली जेनर के फैन हैं दिलजीत

न जाने कितनी लड़कियां आज दिलजीत की दीवानी है, लेकिन खुद दिलजीत हॉलीवुड रियलिटी स्टार काइली जेनर के दिवाने हैं. दिलजीत कार्दशियन फैमिली के बहुत बड़े फैन हैं. वह उनके कोई भी शो देखना मिस नहीं करते. दिलजीत ने इस फैमिली की काइली जेनर की कई बार तारीफ की है. दिलजीत के कई गानों में काइली का जिक्र है. वह सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरों पर भी खूब कमेंट करते हैं.

बॉलीवुड में किसके फैन है दिलजीत

दिलजीत पंजाबी सिंगर गुरदास मान और किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं. वह हमेशा अपनी कार में उनके गाने सुनते हैं. जब वह दोस्तों के साथ होते हैं, तो दिलजीत किशोर कुमार के गाने गाते हैं. वह सलमान खान के भी बहुत बड़े फैन हैं. एक बार, दिलजीत अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़कर सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के सेट पर उनके साथ फोटो खिंचवाने चले गए थे. उसके बाद, दिलजीत एक-दो घंटे तक उस फोटो को देखते रहे.

फिल्म के लिए रिहर्सल नहीं करते दिलजीत

दिलजीत अपने रोल्स के लिए रिहर्सल या कोई खास तैयारी नहीं करते हैं. उनका मानना ​​है कि वह एक्टिंग के लिए ज्यादा प्रैक्टिस नहीं करते, बस सेट पर जाते हैं और कैमरा ऑन होते ही एक्टिंग शुरू कर देते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘चमकीला’ जैसी सीरियस फिल्म के लिए भी रिहर्सल नहीं की थी.

दोस्त को बनाया था मैनेजर

दिलजीत ने एक बार शेयर किया था कि जब उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए कॉल आया, तो उनसे अपने मैनेजर को भेजने के लिए कहा गया. उस समय, दिलजीत के पास कोई मैनेजर नहीं था. इसलिए दिलजीत ने एक दोस्त को अपना मैनेजर बनाकर भेजा और उससे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, फिल्म हाथ से नहीं जानी चाहिए.

दिलजीत शादीशुदा हैं!

दिलजीत ने हमेशा ही अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा है. कहा जाता है कि दिलजीत की शादी बहुत ही कम उम्र में हो गई थी और उनका एक बच्चा भी है, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बारे में बात नहीं की. फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रोमोशन के दौरान कियारा आडवानी ने गलती से खुलासा किया था कि दिलजीत एक बच्चे के पिता हैं. उन्होंने एक क्विज में कहा था कि “यहां सिर्फ मैं ही हूं, जिसका बच्चा नहीं है. “

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे, फैंस को दिए 15,000 के गिफ्ट हैम्पर, केक कटिंग का वीडियो वायरल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?