Deepika Padukone Birthday: दीपिका ने अपने बर्थडे पर एक फैंस मीट-अप रखा. खास बात यह रही कि दीपिका ने अपने सभी फैंस की टिकट बुक की और उन्हें गिफ्ट हैम्पर दिया.
5 January, 2026
Deepika Padukone Birthday: ग्लैमर क्वीन दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. खास बात यह है कि दीपिका इस समय न्यू ईयर और अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रणवीर के साथ अमेरिका में हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने फैंस के साथ स्पेशल अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया था. उन्होंने मुंबई में अपने फैंस के लिए एक मीट-अप रखा था, जिसमें उन्होंने फैंस के साथ केक कटिंग की और उनसे बातचीत की. अब सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
फैंस ने गाया ओम शांति ओम फिल्म का गाना
दीपिका के फैंस बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एक वीडियो में दीपिका अपने फैंस के साथ केक कटिंग कर रही हैं. फैंस ओम शांति ओम फिल्म का गाना ‘आंखों में तेरी’ गाते हुए दिखे. दीपिका ने मरून कलर को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने फैंस काफी बातचीत की और उन्हें इतना प्यार देने के लिए थैंक्स कहा. इस मीट-अप की खास बात थी कि इसे दीपिका ने खुद आयोजित किया और फैंस को भी महंगे गिफ्ट दिए थे. फैन मीट की बहुत तारीफ हो रही है, लोग कह रहे हैं कि यह किसी भी स्टार द्वारा आयोजित अब तक का सबसे खूबसूरत फैन मीट है.
Wishing you a very happy birthday @deepikapadukone 🎂🎉💝 thank you for everything 🎉 #HappyBirthdayDeepikaPadukone pic.twitter.com/hsn0Kpwvxq
— Deepika Files (@FilesDeepika) January 4, 2026
दीपिका ने बुक किए फैंस के टिकट
मैरून रंग की सजावट बहुत शानदार लग रही थी और गुलाब के फूलों से सजी टेबल पर स्नैक्स परोसे गए थे. फैन मीट का पूरा सेटअप किसी फिल्म सेट जैसा लग रहा था. एक फैन ने सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट करते हुए बताया कि दीपिका ने सभी फैंस के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए थे. उन्होंने बताया कि दीपिका ने 50 से ज़्यादा लोगों के लिए फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया था, जो इवेंट में शामिल होने के लिए पूरे भारत से आए थे. उन्होंने अपने फैंस को 5 किलो के गिफ्ट हैम्पर भी दिए, जिनकी कीमत लगभग ₹15,000 प्रति हैम्पर थी.
दीपिका ने की फैंस की विश पूरी
फैन ने यह भी बताया कि जब एक फैन ने दीपिका से कहा कि उसका सपना पेरिस जाने का है, तो एक्ट्रेस ने उसका सपना पूरा करने का ऑफर दिया, और उनकी टीम ने फैन के साथ अपनी कॉन्टैक्ट जानकारी शेयर की. एक और फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वह उन्हें अपनी डिज़ाइन की हुई ड्रेस में स्टाइल कर सकती हैं और दीपिका तुरंत मान गईं. यह इवेंट दीपिका के फैंस के लिए बहुत ही शानदार रहा. दीपिका ने काफी इंजॉय किया.
यह भी पढ़ें- ससुर बनने वाले हैं सलमान खान, भांजे की सगाई पर मलाइका ने लुटाया प्यार, बहुरानी का फोटो वायरल
