Saiyaara box office: आहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है. अब इस फिल्म ने शाहरुख खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ दिया है.
28 July, 2025
Saiyaara box office: रोमांस की नई परिभाषा गढ़ती फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धमाका कर रही है. फिल्म इतना शानदार कलेक्शन करेगी, इसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले ही दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म की कमाई 26 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये रही.
शाहरुख की फिल्म को छोड़ा पीछे
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने साल 2013 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म शाहरुख और दीपिका पादुकोण के करियर की एक बड़ी रोमांटिक हिट मानी जाती है. हालांकि, अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने सिर्फ 10 दिनों में इस आंकड़े को पार करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘सैयार’ का दूसरा शनिवार पहले शनिवार से ज्यादा कमाई करने वाला रहा. दूसरे शनिवार को फिल्म ने 27 करोड़ रुपये का बेहतरी कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ेंःHarry Potter सीरीज़ के साथ जल्द शुरू होगा जादुई दुनिया का सुहाना सफर, नई कास्ट के साथ हुई 10 साल की प्लानिंग
कहानी और स्टारकास्ट
‘सैयारा’ फिल्म की कहानी एक सिंगर (आहान पांडे) और एक राइटर (अनीत पड्डा) के प्यार, करियर और स्ट्रगल की जर्नी को खूबसूरती से बयां करती है. ये फिल्म म्यूजिकल और रोमांस का शानदार कॉम्बिनेशन है. अगर इसी तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करती रही, तो जल्द ही ‘सैयारा’ 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. फैन्स और क्रिटिक्स से मिली तारीफों ने इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार कर दिया है. आपको बता दें कि अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ को मिल रहे प्यार से आहान पांडे भी बेहद खुश हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए फैन्स का शुक्रिया अदा किया. अहान पांडे ने लिखा- ‘एक हफ्ता सैयारा के नाम, आप सभी का प्यार और सपोर्ट मेरे लिए सबकुछ है.’
यह भी पढ़ेंःWednesday से पहले घर बैठे देखें ये हॉरर कॉमेडी शोज़, आपको देंगे डर के साथ जबरदस्त मज़ा
