Home मनोरंजन Filmfare Awards में की वापसी, Kriti Sanon का ज़ीनत अमान को ट्रिब्यूट; जानें अहमदाबाद में होने वाली ग्लैमरस नाइट की खास बातें

Filmfare Awards में की वापसी, Kriti Sanon का ज़ीनत अमान को ट्रिब्यूट; जानें अहमदाबाद में होने वाली ग्लैमरस नाइट की खास बातें

by Preeti Pal
0 comment
Filmfare Awards में शाहरुख खान की वापसी, Kriti Sanon का ज़ीनत अमान को ट्रिब्यूट; जानें अहमदाबाद में होने वाली ग्लैमरस नाइट की खास बातें

Filmfare Awards 2025: गुजरात टूरिज्म के साथ 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आज अहमदाबाद के ईकेए एरीना में होगा. बड़े स्टार्स, शानदार परफॉर्मेंस और सरप्राइज से भरपूर होगी ये ग्लैमरस शाम. जानें पूरी डिटेल्स.

11 October, 2025

Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस रात आखिरकार आ ही गई. दरअसल, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 आज यानी 11 अक्टूबर को गुजरात टूरिज्म के सपोर्ट से अहमदाबाद के ईकेए एरीना में होने जा रहा है. रेड कार्पेट पर स्टार्स की चमक, स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस और बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों का जश्न, ये शाम मूवी लवर्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होगी.

17 साल बाद शाहरुख की वापसी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करीब 17 साल बाद फिल्मफेयर के मंच पर बतौर होस्ट वापसी कर रहे हैं. उनके साथ करण जौहर और मनीष पॉल इस हसीन शाम की कमान संभालेंगे. शाहरुख खान ने आखिरी बार साल 2007 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट किया था. सालों बाद किंग खान की वापसी फैन्स को काफी एक्साइट कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 83 की उम्र में भी टॉप पर कायम हैं ‘शहंशाह’, Amitabh Bachchan ने 4 दशकों में कमाया फैन्स का प्यार

स्टेज पर छाएंगे ये स्टार्स

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड और भी खास होगा क्योंकि कृति सेनन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स अपनी हाई एनर्जी डांस परफॉर्मेंस से माहौल को और शानदार बना देंगे. खास बात ये है कि अनन्या और सिद्धांत पहली बार फिल्मफेयर के स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे.

ज़ीनत अमान को ट्रिब्यूट

इस शाम का सबसे इमोशनल मोमेंट होगा जब कृति सेनन बॉलीवुड की एवरग्रीन आइकन ज़ीनत अमान को एक डांस ट्रिब्यूट देंगी. वहीं, बात करें इस साल के बड़े नॉमिनेशन्स की, तो बेस्ट एक्टर (फीमेल) की कैटेगरी में मुकाबला दिलचस्प होगा. इस लिस्ट में आलिया भट्ट (जिगरा), करीना कपूर (क्रू), कृति सेनन (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया), श्रद्धा कपूर (स्त्री 2), तब्बू (क्रू) और यामी गौतम (आर्टिकल 370) का नाम शामिल है. इसके अलावा बेस्ट एक्टर (मेल) की रेस में हैं अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव हैं.

कहां और कैसे देखें

अगर आप इस फिल्मी रात का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो डिस्ट्रिक्ट ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. हर टिकट के साथ क्यूआर बेस्ड पास और रिस्टबैंड दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग घर बैठे इसका आनंद लेना चाहते हैं, वो फिल्मफेयर के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव अपडेट और बिहाइंड द सीन मोमेंट्स देख सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Deepika Padukone के हिजाब पहनने पर छिड़ी बहस, Abu Dhabi टूरिज्म एड ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?