Home मनोरंजन Gauahar-Zaid Become Parents : दूसरी बार पेरेंट्स बने Gauhar और Zaid, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

Gauahar-Zaid Become Parents : दूसरी बार पेरेंट्स बने Gauhar और Zaid, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

by Live Times
0 comment
Gauhar Become Mother Second Time

Gauahar Become Mother Second Time: बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है. जी हां, वह एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है.

Gauahar Khan Become Mother Second Time: बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान और जैद दरबार ने अपने फैन्स के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है. उनके घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है. जी हां, कपल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. गौहर ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसके बाद से फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

गौहर और जैद दोबारा बने पेरेंट्स

गौहर और जैद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट कर लिखा कि बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम जेहान 1 सितंबर, 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के लगातार प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स जैद और गौहर. कपल ने बेबी का वेलकम 1 सितंबर को किया था हालांकि, कपल ने इसकी जानकारी आज यानी 3 सितंबर को दी है.

यह भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने इस फिल्म के साथ शुरू किया अपना करियर, द कश्मीर फाइल्स बनी सबसे बड़ी हिट

फैन्स दे रहे बधाई

कपल के इस पोस्ट पर फैन्स उन्हें खूब बधाई दे रही है. इसके साथ ही कई सितारे भी गौहर और जैद को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की शुभकामना दे रहे हैं. इस दौरान सिंगर नीती मोहन ने लिखा कि ओएमजी! यह न्यूज सुनकर हमें बहुत खुशी हुई. आप सभी को, खासकर जेहान को बहुत बधाई.

कब हुई थी गौहर और जैद की शादी?

यहां पर बता दें कि गौहर और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी की थी. शादी के करीब 3 साल के बाद साल 2023 में कपल ने अपने बड़े बेटे जेहान का वेलकम किया था. अब कपल दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने हैं.

यह भी पढ़ें: Priya Marathe Death : पवित्र रिश्ता फेम Priya Marathe का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग; खबर से सदमे में फैन्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?