Home मनोरंजन Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में सामने आया ‘गोल्डी भाई’ का कनेक्शन

Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में सामने आया ‘गोल्डी भाई’ का कनेक्शन

by Preeti Pal
0 comment
Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में सामने आया गोल्डी भाई का कनेक्शन

Salman Khan: मुंबई में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए.

15 April, 2024

Firing Outside Salman Khan House: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर दो बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश भी जारी है. पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कल सुबह पांच बजे फायरिंग की ये घटना हुई.

Firing Outside Salman Khan House

बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कुछ सुबूत जुटाए हैं. हालांकि, घटना के समय सलमान खान घर पर थे या नहीं, इस बारे में ना तो उनके परिवार ने और ना ही पुलिस ने कुछ बताया है. आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में सलमान खान के ऑफिस में धमकी भरा ईमेल आया था. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. ये एफआईआर प्रशांत गुंजालकर नाम के शख्स ने दर्ज कराई थी, जो आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं और अक्सर सलमान खान के बांद्रा वाले घर आया करते थे.

Firing Outside Salman Khan House

गुंजालकर के नाम लिखे ईमेल में कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने जो टीवी इंटरव्यू दिया, उसे खान ने देखा होगा, नहीं देखा तो देख ले. अगर मसला सुलझाना है तो गोल्डी भाई के सामने आकर बात करे. ईमेल में धमकी थी “अब भी वक्त है लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा.” सलमान खान को जून 2022 में भी एक अनजान शख्स ने हाथ से लिखी चिट्ठी के जरिए धमकी मिली थी.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?