Housefull 5 Box Office Collection : अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इसकी कमाई ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
Housefull 5 Box Office Collection : एक्टर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कमाई के मामले में भी ये फिल्म कई मूवी को पछाड़ चुकी है. रिलीज के 5वें दिन हाउसफुल 5 ने शानदार कलेक्शन कर रही है. वैसे तो फिल्म को मिक्सड रिव्यु मिल रहे हैं लेकिन फिर भी ये फैन्स के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.
वीक डे में हाउसफुल 5 का कमाल
हालांकि, वीक डे पर भले ही इसकी कमाई में गिरावट आई हो लेकिन फिर भी इसके आंकड़े बहुत ज्यादा खराब नहीं थे. वैसे तो वीक डे पर फिल्मों की कमाई धीरी पड़ जाती है. लेकिन इसने ठीक-ठाक कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: बनने वाले थे चंपक लाल, बन गए जेठालाल, TMKOC ने नहीं लिया होता ये फैसला तो कैसे मिल पाता आपको अपना फेवरेट किरदार
कितनी हुई कलेक्शन?
यहां आपको बता दें कि रिलीज के 5वें दिन हाउसफुल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई को बरकरार रखते हुए 10 करोड़ का बिजनेस किया है. ओपनिंग डे से लेकर अब तक हाउसफुल ने डबल डिजिट में कमाई कर रही है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को 240 करोड़ में बनाया है जिसका वैल्यू जल्द ही वसूल लेंगी.
कई फिल्मों को पीछे छोड़ा
वहीं, हाउसफुल ने इस साल रिलीज हुई 14 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन दो दिनों के अंदर ही पार कर लिया है. तीसरे दिन यानी कल फिल्म ने ‘भूल चूक माफ’ और ‘जाट’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं, इसने ‘केसरी 2’ का 92.53 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: अक्षय को मिला फैन्स का साथ, बॉक्स ऑफिस पर दिखा हाउसफुल 5 का दम; इतनी हुई कमाई