Stock Market Today : आज बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन के साथ हुई है. जहां एक तरफ सेंसेक्स 80 अंक उछला तो निफ्टी 25,100 के ऊपर बरकरार रहा.
Stock Market Today : भारतीय शेयर बाजार में इस समय हरियाली दिख रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह एशियाई बाजार में तेजी और अमेरिकी-चीन के बीच व्यापारिक वार्ता के संकेत हैं. दिन की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई है. बाजार के खुलते ही सेंसेक्स जहां 80 अंक उछला जिसके कारण 104.24 अंक उछलकर 82,495.96 के लेवल पर आ गया है. वहीं, निफ्टी भी 36.70 अंक की रफ्तार के साथ 25,140.95 के स्तर पर व्यापार करते दिखें. हालांकि, यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
किन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
वहीं आपको बता दें कि आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हो रहा है. इनके शेयरों में 1.54 प्रतिशत की उछाल देखी गई है. इसके अलावाMahindra & Mahindra के शेयरों में 1.19 प्रतिशत की उछाल आई है. Eternal Limited के शेयरों में भी 0.65 प्रतिशत ऊपर चढ़े हैं. वहीं, ICICI बैंक के शेयरोंं में 0.37 प्रतिशत की बढ़त हुई है. सबसे खराब प्रदर्शन कोटक महिन्द्रा ने किया है. इनके शेयर करीब 0.80 प्रतिशत नीचे फिसल गए. इसके बाद बजाज फाइनेंस 0.66 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.55 प्रतिशत नीचे गिरते गए हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market Latest Update : 3 दिन ब्रेक के बाद उछला बाजार, इन शेयरों में आई बढ़त; मार्केट में रौनक
एशियाई बाजार में तेजी से निवेशकों में खुशी
गौरतलब हे कि एशियाई बाजार में शानदार उछाल देखने को मिली है. निक्केई के शेयर जहां 0.45 प्रतिशत उछला तो वहीं निफ्टी में 38 अंक की रफ्तार देखी गई है. स्ट्रेट टाइम्स के शेयरों में 0.42 प्रतिशत की बढ़त हुई है. ताइवान का बाजार 0.45 प्रतिशत उछलकर 22,243.22 के लेवल पर पहुंचकर ट्रेंड करता दिखा.
एक दिन पहले ये था हाल
वहीं, कल यानी 10 जून की बात करें तो शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 53.49 अंक गिरकर 82,391.72 पर पहुंच गए हैं. हालांकि, निफ्टी भी 25,104 के स्तर पर आकर रूक गया.
यह भी पढ़ें:Aadhaar Free Update: इस तारीख तक अपने आधार को करें लें अपडेट वरना भरना पड़ सकता है शुल्क, अभी मिल…