Housefull 5 Box Office Collection Day 19: अगले कुछ दिनों में फिल्म ने रफ्तार बरकरार रखी, तो यह नया माइलस्टोन जल्द ही हासिल हो सकता है और अक्षय कुमार की फिल्मोग्राफी में एक और बड़ी सफलता जुड़ जाएगी.
Housefull 5 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ने तीसरे हफ्ते में भले ही कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी हो, लेकिन इसने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
19वें दिन हाउसफुल 5 का कलेक्शन
हाउसफुल 5 दो क्लाइमेक्स और दो वर्जन के साथ रिलीज हुई थी, जिसने पहले दिन से ही दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को फिल्म ने सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे फिल्म की कुल कमाई अब 189.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
अब ये फिल्म महज 11 करोड़ रुपये की दूरी पर है 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से. ऐसा करते ही यह साल 2025 में छावा के बाद डबल सेंचुरी लगाने वाली दूसरी फिल्म बन जाएगी.

अक्षय की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल
हाउसफुल 5 की जबरदस्त कमाई ने अक्षय कुमार को एक और बड़ी खुशी दी है. इस फिल्म ने उनकी 2018 की ब्लॉकबस्टर 2.0 (188 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन) को पीछे छोड़ते हुए उनकी करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है.
अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्में:
• हाउसफुल 4: 206 करोड़ रुपये
• गुड न्यूज: 201.14 करोड़ रुपये
• मिशन मंगल: 200.16 करोड़ रुपये
• सूर्यवंशी: 195.04 करोड़ रुपये
• हाउसफुल 5: 189.34 करोड़ रुपये
अब आगे क्या उम्मीद?
अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि हाउसफुल 5 कब 200 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी. अगर अगले कुछ दिनों में फिल्म ने रफ्तार बरकरार रखी, तो यह नया माइलस्टोन जल्द ही हासिल हो सकता है और अक्षय कुमार की फिल्मोग्राफी में एक और बड़ी सफलता जुड़ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Mental Health पर बन चुकी हैं बॉलीवुड में कई फिल्में; आप भी देखें ये 5 बेहतरीन कहानियां