Choice for Rang De Basanti: सोचिए, अगर ‘रंग दे बसंती’ में DJ का किरदार आमिर खान की जगह कोई और एक्टर निभाता, तो फिल्म का रंग कुछ और होता.
27 August, 2025
Choice for Rang De Basanti: जब भी हम फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है आमिर खान का DJ वाला चार्मिंग कैरेक्टर. एक मस्तमौला लड़का जो दोस्ती, हंसी-मजाक और बेफिक्र ज़िंदगी जीते-जीते अचानक देश के सिस्टम को बदलने की जिम्मेदारी उठा लेता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक रोल के लिए आमिर खान फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे? दरअसल, फिल्म के राइटर कमलेश पांडे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि DJ का किरदार असल में मनोज बाजपेयी के लिए लिखा गया था.

छोटा बजट बड़ा सपना
कमलेश पांडे ने बताया कि रंग दे बसंती की स्क्रिप्ट लेकर वो लगभग छह साल तक प्रोड्यूसर्स के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई भी इस कहानी पर पैसा लगाने को तैयार नहीं था. फिर उन्होंने सोचा कि इसे छोटे लेवल पर बना लेते हैं, तभी मनोज बाजपेयी को फिल्म के लिए साइन किया गया. फिर कहानी में ट्विस्ट तब आया जब आमिर खान ने स्क्रिप्ट सुनी. आमिर न सिर्फ खुद फिल्म से जुड़े बल्कि उन्होंने ए.आर. रहमान को भी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए मना लिया. इसके बाद UTV, जिसने ‘रंग दे बसंती’ को दो बार रिजेक्ट किया था, ने भी प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी दे दी.
‘शोले’ से जुड़ा किस्सा
कमलेश पांडे ने ये भी बताया कि कई प्रोड्यूसर्स फिल्म की कहानी समझ ही नहीं पाए. कुछ तो मजाक में इसे ‘बसंती के नजरिए से बनी शोले’ कहकर टाल देते थे. सोचिए, जिस फिल्म ने एक पूरी पीढ़ी को झकझोर दिया, उसे कभी हल्के में लिया गया था. खैर, दिलचस्प बात ये भी है कि करण के रोल के लिए रांदीप हुड्डा को अप्रोच किया गया था. हालांकि, उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया क्योंकि वो आमिर खान के सामने सेकेंड रोल नहीं करना चाहते थे. बाद में उन्होंने माना कि ये उनकी बड़ी गलती थी. बाद में करण का रोल सिद्धार्थ ने निभाया था और लोगों ने उनके काम की खूब तारीफ भी की थी.

आखिरकार बनी आइकॉनिक कास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट में सिद्धार्थ (करण), शर्मन जोशी (सुखी), कुणाल कपूर (अस्लम), अतुल कुलकर्णी (लक्ष्मण), आर. माधवन (अजय) और सोहा अली खान (सोनिया) शामिल हुए. इसके अलावा ‘रंग दे बसंती’में ब्रिटिश एक्ट्रेस ऐलिस पैटन ने ‘सू’ का रोल निभाया. साल 2006 में रिलीज़ हुई ‘रंग दे बसंती’ न सिर्फ सुपरहिट रही बल्कि भारत की तरफ से गोल्डन ग्लोब्स और ऑस्कर में भी भेजी गई. भले ही इस फिल्म को नॉमिनेशन न मिला हो, लेकिन ये फिल्म आज भी लोगों को इंस्पायर करती है.
यह भी पढ़ेंः Bollywood में नया तड़का! Spy से लेकर हॉरर कॉमेडी तक, 6 यूनिवर्स जो बदल रहे हैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का गेम
