Home मनोरंजन ‘सैयारा’ बनी साल 2025 की सबसे पॉपुलर फिल्म, बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने वेब सीरीज़ रैंकिंग में मारी बाजी

‘सैयारा’ बनी साल 2025 की सबसे पॉपुलर फिल्म, बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने वेब सीरीज़ रैंकिंग में मारी बाजी

by Live Times
0 comment
IMDb Top Movies Web Series List

IMDb Top Movies Web Series List: IMDb ने साली की टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट जारी है. यहां देखें इस साल किसने मारी बाजी.

11 December, 2025

IMDb Top Movies List: साल खत्म होने वाला है और उससे पहले इंडियन मूवी डेटाबेस ने इस साल की टॉप फिल्मों और वेबसीरीज़ की लिस्ट जारी कर दी है. नए एक्टर्स अहान पांडे और अनीता पड्डा स्टारर “सैयारा” 2025 की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्म के तौर पर IMDb की लिस्ट में टॉप पर रही, जबकि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली वेब सीरीज़ “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” ने वेब सीरीज़ की रैंकिंग में टॉप किया, प्लेटफॉर्म ने बुधवार को यह घोषणा की.

कौन सी हैं टॉप 10 फिल्में

IMDb ने एक बयान में कहा कि ये रैंकिंग IMDb के 250 मिलियन से ज़्यादा मंथली ग्लोबल विज़िटर्स के पेज व्यूज़ पर आधारित हैं, जो दर्शकों की दिलचस्पी और दुनिया भर में जुड़ाव को दिखाती हैं। IMDB की 2025 की टॉप 10 सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर YRF द्वारा प्रोड्यूस और मोहित सूरी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ है। यह फिल्म अपनी इमोशनल कहानी और चार्टबस्टर म्यूज़िक के लिए दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है। यश राज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने कहा कि यह पहचान “बेहद गर्व का पल” है।

लिस्ट में दूसरी स्थान पर एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर “महावतार नरसिम्हा”, तीसरे पर विक्की कौशल की “छावा”, चौथे पर ऋषभ शेट्टी की “कांतारा: ए लेजेंड – चैप्टर 1” और पांचवें पर रजनीकांत की “कुली” शामिल हैं. इस लिस्ट में पांच हिंदी फिल्में, दो तमिल फिल्में और कन्नड़ और मलयालम सिनेमा की एक-एक फिल्म शामिल है। छठे स्थान पर तमिल कमिंग-ऑफ-एज कॉमेडी “ड्रैगन” थी, जिसके बाद सातवें और आठवें स्थान पर आमिर खान की “सितारे ज़मीन पर” और शाहिद कपूर की “देवा” थीं। अजय देवगन की “रेड 2” और मलयालम फिल्म “लोकाह चैप्टर 1: चंद्र” ने लिस्ट को पूरा किया। “महावतार नरसिम्हा” IMDb की साल के आखिर की इंडियन रैंकिंग में जगह बनाने वाली पहली एनिमेटेड फिल्म भी है।

सीरीज़ में टॉपर बनी “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड”

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली वेब सीरीज़ “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” ने वेब सीरीज़ की रैंकिंग में टॉप किया. आर्यन ने कहा, “शो को नंबर 1 पर देखकर बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा हम चाहते थे- माहौल बदलना और सुर्खियों में होना। मीम्स, फैन एडिट्स, बहस, जुनून – यही एक शो को कल्चर का हिस्सा बनाता है।” उन्होंने आगे कहा कि यह रिस्पॉन्स कहानियों को “बिना किसी लाग-लपेट के, बिना दिखावे के” बताने की उनकी सोच को सही साबित करता है।

ये हैं टॉप 10 बेस्ट सीरीज़

फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवाने की “ब्लैक वारंट” और सुदीप शर्मा की “पाताल लोक” सीज़न 2 दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि फैंस की पसंदीदा “पंचायत” सीज़न 4 चौथे स्थान पर रही। साइकोलॉजिकल थ्रिलर “मंडला मर्डर्स” और “खौफ” पांचवें और छठे स्थान पर रहीं, “स्पेशल ऑप्स सीज़न 2” और “खाकी: द बंगाल चैप्टर” सातवें और आठवें स्थान पर रहीं, जबकि “द फैमिली मैन” और “क्रिमिनल जस्टिस” के नए सीज़न टॉप 10 में शामिल हैं। सीरीज़ की लिस्ट में क्राइम थ्रिलर का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें दस में से सात सीरीज़ इसी जॉनर की हैं। इसमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की भी मजबूत मौजूदगी है: नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से चार-चार सीरीज़ और JioHotstar से दो सीरीज़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- एंटरटेनमेंट की हो रही है वापसी, Netflix पर इस तारीख से लौट रहा है The Great Indian Kapil Show

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?