The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर लोगों को हंसाने की तैयारी कर चुके हैं. उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ जल्द ही अपने नए सीज़न के साथ नेटफ्लिक्स पर आने वाला है.
10 December, 2025
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपने खास अंदाज़ में करोड़ों लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं. उनका सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीज़न 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. ये शो का चौथा सीज़न है और इसे लेकर फैन्स पहले से ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस नए सीज़न की खासियत है कि इसमें कपिल एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग किरदारों में नज़र आएंगे.

अलग-अलग रोल
कपिल शर्मा कभी GenZ बाबा, कभी ताऊ जी, तो कभी राजा और मंत्री जी बनकर ऑडियन्स को हंसाने वाले हैं. यानी इस बार नेटफ्लिक्स शो में हर उम्र की ऑडियन्स के लिए कुछ नया और मज़ेदार होगा. नेटफ्लिक्स की तरफ से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की प्रेस रिलीज़ रखी गई. इसमें बताया गया कि चौथा सीज़न पहले से भी ज़्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. कॉमेडी शो की स्टारकास्ट इस बार भी शानदार और पूरी तरह धमाकेदार होगी. एक बार फिर कपिल के मंच पर सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक अपना-अपना टैलेंट दिखाने वाले हैं. इतना ही नहीं, दो आइकॉनिक नाम यानी अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी इस सीज़न में वापसी कर रहे हैं. कुल मिलाकर आपके लिए हंसी का पूरा पिटारा तैयार है.
यह भी पढ़ेंःकौन हैं V Shantaram जिनकी बायोपिक को लेकर हो रही है चर्चा, आप भी जानें भारतीय सिनेमा के जादूगर के बारे में

नया सीज़न, नया आइडिया
अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीज़न को लेकर होस्ट कपिल शर्मा ने कहा कि, हर बार लगता है कि अब सब कर लिया, नए सीज़न में क्या नया करें. लेकिन दर्शकों का प्यार और उम्मीद ही रास्ता दिखाती है. वहीं से नए आइडियाज़ आते हैं. वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज़ हेड तान्या बामी ने भी पूरी एक्साइटमेंट के साथ शो के चौथे सीज़न की अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा- ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि फैमिली टाइम का खास हिस्सा बन चुका है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी. इस बार का सीज़न इसलिए खास है क्योंकि कपिल कई अलग-अलग किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. उनके साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, अर्चना पूरण सिंह और नवजौत सिंह सिद्धू के साथ ये सीज़न ‘बेस्ट ऑफ कपिल’ भी लेकर आयेगा.

नए रूप में किया पेश
नेटफ्लिक्स ने भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के इस सीज़न को एक नए ‘मस्तिवर्स’ की तरह पेश किया है. ये शो 20 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो जाएगा. यानी कुछ ही दिनों में दर्शकों के घरों में हंसी गूंजेंगी. ये सीज़न फैन्स के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज होगा. पुराने चहेते चेहरों की वापसी, नए किरदार, खूब सारी मस्ती और कपिल की वही लाजवाब कॉमिक टाइमिंग, सब मिलकर ऑडियन्स के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ेंःआ रहा है 3 Idiots का सुपरफन सीक्वल! आमिर, करीना, माधवन और शर्मन फिर होंगे साथ
